CHILD DEVELOPMENT - 3


प्रश्‍न 1 – बच्‍चे की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्‍य है, वह है-
(a) सामान्‍य बुद्धि
(b) प्रखर बुद्धि
(c) उत्‍कृष्‍ठ बुद्धि
(d) प्रतिभाशाली
उत्‍तर – सामान्‍य बुद्धि

प्रश्‍न 2 – बालमनोविज्ञान के आधार पर कौन सा कथन सर्वोतम है-
(a) सारे बच्‍चे एक जैसे होते है।
(b) प्रत्‍येक बच्‍चा विशिष्‍ट होता है।
(c) कुछ बच्‍चे विशिष्‍ट होते है।
(d) कुछ बच्‍चे एक जैसे होते है।
उत्‍तर – प्रत्‍येक बच्‍चा विशिष्‍ट होता है।

प्रश्‍न 3 – बच्‍चे के लिए नि:शुल्‍क एवं अनि‍वार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्‍चे के लिए लागू है।
(a) 6-14 वर्ष
(b) 7-13 वर्ष
(c) 5-11 वर्ष
(d) 6-12 वर्ष
उत्‍तर – 6 - 14 वर्ष

प्रश्‍न 4 – शिक्षक को ज्ञान होना चाहिए
(a) अध्‍यापन विषय का
(b) बाल मनोविज्ञान का
(c) शिक्षा संहिता का
(d) अध्‍यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का
उत्‍तर – अध्‍यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का

प्रश्‍न 5 – एक बच्‍चे की बृद्धि और विकास के अध्‍ययन की सर्वाधिक अच्‍छी विधि कौन सी है।
(a) मनोविश्‍लेषण विधि
(b) तुलनात्‍मक विधि
(c) विकासीय विधि
(d) सांख्यिकी विधि
उत्‍तर – विकासीय विधि

प्रश्‍न 6 – समाजीकरण वह प्रक्रिया है, जिसमें बच्‍चे और वयस्‍क सीखते है।
(a) परिवार से
(b) वि़द्यालय से
(c) साथियों से
(d) इन सभी से
उत्‍तर – इन सभी से

प्रश्‍न 7 – गार्डनर ने सात बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया, इनमें से कौन सा नही है।
(a) स्‍थान संबंधी बुद्धि
(b) भावात्‍मक बुद्धि
(c) अंतर्वै‍यक्तिक बुद्धि
(d) भाषात्‍मक बुद्धि
उत्‍तर – भावात्‍मक बुद्धि

प्रश्‍न 8 – सहयोगात्‍मक राजनीति की किस श्रेणी में महिलाऍ निम्‍न से संबंधित नही होती ।
(a) स्‍वीकार्यता
(b) प्रतिरोध
(c) क्रांति
(d) अनुकूलन
उत्‍तर – प्रतिरोध

प्रश्‍न 9 – यदि एक बच्‍चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वा‍स्‍तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्‍चे की बुद्धिलब्धि होगी
(a) 125
(b) 80
(c) 120
(d) 100
उत्‍तर – 125

प्रश्‍न 10 – विद्यालयी क्षेत्र में रचनात्‍मक निर्धारकों को जानने के लिए इनमें से कौन सा उपागम नही है।
(a) वार्तालाप कौशल
(b) बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न
(c) परियोजना कार्य
(d) मौखिक प्रश्‍न
उत्‍तर – बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न

प्रश्‍न 11 – ‘’मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।‘’ यह किसने कहा है।
(a) बी एन झा
(b) स्किनर
(c) डेविस
(d) वुडवर्थ
उत्‍तर – स्किनर

प्रश्‍न 12 – आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है-
(a) मन का अध्‍ययन
(b) आत्‍मा का अध्‍ययन
(c) शरीर का अध्‍ययन
(d) व्‍यवहार का अध्‍ययन
उत्‍तर – व्‍यवहार का अध्‍ययन

प्रश्‍न 13 – हिन्‍दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।
(a) 3 वर्ष में
(b) 4 वर्ष में
(c) 5 वर्ष में
(d) 6 वर्ष में
उत्‍तर – 5 वर्ष में

प्रश्‍न 14 – बुद्धिलब्धि मापन के जन्‍मदाता है।
(a) स्‍टर्न
(b) बिने
(c) टरमैन
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – टरमैन

प्रश्‍न 15 – एलेक्यिा है-
(a) पढ़ने की अक्षमता
(b) लिखने की अक्षमता
(c) सीखने की अक्षमता
(d) सुनने की अक्षमता
उत्‍तर – पढ़ने की अक्षमता

प्रश्‍न 16 – शिक्षा मनोविज्ञान की उत्‍पत्ति का वर्ष कौन सा माना जाता है-
(a) 1947
(b) 1920
(c) 1940
(d) 1900
उत्‍तर – 1900

प्रश्‍न 17 – पियाजे की औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था किस आयु अवधि तक मानी जाती है।
(a) 0-2 वर्ष
(b) 2-7 वर्ष
(c) 7-11 वर्ष
(d) 11-15 वर्ष
उत्‍तर – 11-15 वर्ष

प्रश्‍न 18 – जड़ बुद्धि वाले बालक की बुद्धिलब्धि कितनी होती है।
(a)  11-120
(b) 81-110
(c) 71-80
(d) 71 से कम
उत्‍तर – 71 से कम

प्रश्‍न 19 – गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है।
(a) 150
(b) 280
(c) 390
(d) 460
उत्‍तर – 280

प्रश्‍न 20 – नवजात शिशु का भार होता है।
(a)  6 पाउंड
(b) 7 पाउंड
(c) 8 पाउंड
(d) 9 पाउंड
उत्‍तर – 7 पाउंड


Comments