HINDI - 3

प्रश्‍न 1 कर्म तत्‍पुरूष  समास का उदाहरण इनमें से कौन सा है।  
(a) लोमहर्षक
(b) आत्‍मनिर्भरता
(c)  देशवासियों
(d) सर्वाधिक
उत्‍तर – लोमहर्षक ।

प्रश्‍न 2 – अंधविश्‍वास में समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) कर्मधारय
(c)  द्विगु
(d) अव्‍ययीभाव
उत्‍तर – कर्मधारय ।

प्रश्‍न 3 – जिस पद में दूसरा पद प्रधान होता है। उसे कहते है।
(a) द्विगु समास
(b) अव्‍ययीभाव समास
(c)  तत्‍पुरूष समास
(d) बहुव्रीहि समास
उत्‍तर – तत्‍पुरूष समास ।

प्रश्‍न 4 – राज्‍यसभा शब्‍द में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) कर्मधारय
(c)  अव्‍ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 5 – इनमें से कौन सा सामाजिक पद नही है।
(a) तिरंगा
(b) शारीरिक
(c)  रंगमंच
(d) यथाशक्ति
उत्‍तर – शारीरिक ।

प्रश्‍न 6 – यथाशक्ति समस्‍त पद का विग्रह होगा ।
(a) शक्ति के अनुसार
(b) शक्ति से बढ़ चढ़ कर
(c)  शक्ति से  बाहर
(d) शक्त्‍िा के भीत
उत्‍तर – शक्ति के अनुसार ।

प्रश्‍न 7 – किस समस्‍त पद में तत्‍पुरूष समास नही है।
(a) राजपुरूष
(b) राम - लक्ष्‍मण
(c)  कालिदास
(d) कर्मवीर
उत्‍तर – राम – लक्ष्‍मण ।

प्रश्‍न 8 – समास के कितने भेद होते है।
(a) पॉच
(b) तीन
(c)  सात
(d) छह
उत्‍तर – छह ।

प्रश्‍न 9 – किस शब्‍द में तत्‍पुरूष समास है।
(a) महादेव
(b) पंचवटी
(c)  ग्रंथरत्‍न
(d) गृहागत
उत्‍तर – गृहागत ।

प्रश्‍न 10 – नास्तिक में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) द्विगु
(c)  बहुव्रीहि
(d) अव्‍यायी भाव
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 11 – किस शब्‍द में कर्मधारय समास है।
(a) रणवीर
(b) दुश्‍चरित्र
(c)  विचार मग्‍न
(d) सिरदर्द
उत्‍तर – दुश्‍चरित्र ।

प्रश्‍न 12 – अंधकूप में कौन सा समास है।
(a) बहुव्रीहि समास
(b) तत्‍पुरूष समास
(c)  कर्मधारय समास
(d) अव्‍ययी भाव समास
उत्‍तर – कर्मधारय समास ।

प्रश्‍न 13 – नवनिधि में कौन सा समास है।
(a) अव्‍ययीभाव
(b) द्विगु
(c)  कर्मधारय
(d) तत्‍पुरूष
उत्‍तर – द्विगु समास ।

प्रश्‍न 14 – चक्रपाणि शब्‍द में कौन सा समास है।
(a) बहु्ब्रीहि समास
(b) द्विगु समास
(c)  कर्मधारय समास
(d) तत्‍पुरूष समास
उत्‍तर – बहुव्रीहि समास ।

प्रश्‍न 15 – किस शब्‍द में अधिकरण तत्‍पुरूष समास है।
(a) लाभालाभ
(b) अश्‍वारोही
(c)  त्रिवेणी
(d) सुमुखी
उत्‍तर – अश्‍वारोही ।

प्रश्‍न 16 – यावज्‍जीवन में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष समास
(b) अव्‍ययीभाव समास
(c)  बहुव्रीहि समास
(d) कर्मधारय समास
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव समास ।

प्रश्‍न 17 – किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नही है।
(a) संसार – सागर
(b) देहलता
(c)  जगबीती
(d) भला मानस
उत्‍तर – जगबीती ।

प्रश्‍न 18 – धड़ाधड में कौन सा समास है।
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c)  अव्‍ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव ।

प्रश्‍न 19 – चरणकमल समास पद के लिए समास विग्रह का सही क्रमांक होगा ।
(a) चरण जो कमल
(b) चरण और कमल
(c)  चरण पर कमल
(d) चरण में कमल
उत्‍तर – चरण जो कमल ।

प्रश्‍न 20 – किस  क्रमांक में तत्‍पुरूष समास है।
(a) यथाशक्ति
(b) शिवार्पण
(c)  खगेश
(d) पंचपाल
उत्‍तर – शिवार्पण ।

Comments

Post a Comment