PARYAVARAN - 5


प्रश्‍न 1 – मृतजीवी जीव निम्‍नलिखित में से किस पर निर्भर रहते है।
(a) पौधों पर
(b) पशुओं पर
(c)  मृत एवं अपघटित पदार्थों पर
(d) अकार्बनिक पदार्थों पर
उत्‍तर – मृत एवं अपघटित पदार्थो पर ।

प्रश्‍न 2 – शेर, पक्षी, सांप एवं वृक्ष है।
(a) जैविक कारक
(b) एक ही खाद्य श्रृंखला
(c)  जैविक एवं अजैविक कारक दोनो
(d) उपरोक्‍त में से कोई नही
उत्‍तर – जैविक कारक ।  

प्रश्‍न 3 – वे जीव जो अपने आहर तथा जीवन निर्वाह के लिए दूसरे जीवित जीवों पर निर्भर रहते है, कहलाते है।
(a) परजीवी
(b) मृतजीवी
(c)  सर्वाहारी
(d) मांसाहारी
उत्‍तर – परजीवी ।

प्रश्‍न 4 – वन के पेड़ों की छालों पर उगे मिलते है।
(a) जीवाणु
(b) लाइकेन
(c)  कवक
(d) मांस
उत्‍तर – लाइकेन ।

प्रश्‍न 5 – प्रकाश संश्‍लेषण की क्रिया के दौरान निम्‍नलिखित में से कौन सी गैस उत्‍सर्जित होती है।
(a) ऑक्‍सीजन  
(b) कर्बन डाइ ऑक्‍साईड
(c)  नाइट्रोजन
(d) क्‍लोरीन
उत्‍तर – ऑक्‍सीजन ।

प्रश्‍न 6 – प्रकाश संश्‍लेषण के लिए आवश्‍यक है।
(a) O2
(b) CO2
(c)  N2
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – CO2

प्रश्‍न 7 – पर्णहरिम में कौन सा रासायनिक तत्‍व उपलब्‍ध रहता है।
(a) Ca
(b) Fe
(c)  Mg
(d) S
उत्‍तर – Mg   

प्रश्‍न 8 – वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन बनाते है।, कहलाती है।
(a) कार्बोहाइड्रोलाइसिस
(b) मेटाबॉलिक सिंथैसिस
(c)  प्रकाश – संश्‍लेषण
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – प्रकाश – संश्‍लेषण ।

प्रश्‍न 9 – प्रकाश संश्‍लेषण की क्रिया के दौरान निम्‍नलिखित में से किस गैस का अवशोषण होता है।
(a) N2
(b) CO2
(c)  O2
(d) जलवाष्‍प
उत्‍तर – CO2

प्रश्‍न 10 – किसी एक भौगोलिक क्षेत्र के सभी पारिस्थितिक तंत्र को वृहद रूप में क्‍या कहते है।
(a) जीवमंडल
(b) प्रादेशिक क्षेत्र
(c)  बायोम
(d) वायुमंडल
उत्‍तर – जीवमंडल ।

प्रश्‍न 11 – लोटिक पारिस्थितिक तंत्र का निम्‍नलिखित में से कौन सा उदाहरण नहीं है।
(a) पोण्‍ड
(b) एश्‍चुअरी
(c)  धारा
(d) लैगून
उत्‍तर – पोण्‍ड ।

प्रश्‍न 12 – निम्‍नलिखित में से कौन सा एक दिशा में प्रवाहित होने वाला पारिस्थितिक तंत्र है।
(a) प्रकाश
(b) ऊर्जा
(c)  जल
(d) जैवभार
उत्‍तर – ऊर्जा ।

प्रश्‍न 13 – एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है।
(a) मत्‍स्‍यपालन टंकी द्वारा
(b) कृषि भूमि द्वारा
(c)  चिडि़या घर द्वारा
(d) जलजीवशाला द्वारा
उत्‍तर – कृषि भूमि द्वारा ।

प्रश्‍न 14 – विश्‍व का वह भाग जो मानव अधिवास के लिए बिल्‍कुल अनुपयुक्‍त है, कहलाता है।
(a) पारिस्थितिक तंत्र
(b) एक्‍युमेन
(c)  एमडीसी
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – एक्‍युमेन ।

प्रश्‍न 15 – घास भूमि किस पारिस्थितिक तंत्र में शामिल किया जाता है।
(a) समुद्री
(b) स्‍वच्‍छ जल
(c)  स्‍थलीय
(d) कृत्रिम
उत्‍तर – स्‍थलीय ।

प्रश्‍न 16 – समुद्री परितंत्र के किस वर्ग में जैव निम्‍नीकरण का कार्य सर्वाधिक होता है।
(a) जूप्‍लैक्‍टन
(b) फाइटोप्‍लैंकटन
(c)  मछली
(d) समुद्री पक्षी
उत्‍तर – फाइटोप्‍लैंकटन ।

प्रश्‍न 17 – हैदाराबाद में स्थित ‘’हुसैन सागर’’ झील किस जीव की वृद्धि से नष्‍ट हुई ।
(a) लेम्‍ना
(b) हाइड्रिला
(c)  मगरमच्‍छ
(d) जलकुम्‍भी
उत्‍तर – जलकुम्‍भी ।

प्रश्‍न 18 – अन्‍तरिक्षयान में बनाया गया परितंत्र होता है।
(a) स्‍वनियन्त्रित
(b) कृत्रिम परितंत्र
(c)  जलीय तंत्र
(d) वायु परितंत्र
उत्‍तर – कृत्रिम परितंत्र ।

प्रश्‍न 19 – निम्‍नलिखित में से कौन सा परितंत्र प्राकृतिक है।
(a) गेहूँ का खेत
(b) आम के बाग
(c)  घास का स्‍थल
(d) एक्‍वेरियम
उत्‍तर – घास का स्‍थल ।

प्रश्‍न 20 – परितंत्र का गतिक हृदय कहलाता है।
(a) उत्‍पादक व ऊर्जा
(b) उपभोक्‍ता व खनिज चक्र
(c)  उत्‍पादक व खनिज चक्र
(d) ऊर्जा प्रवाह व खनिज चक्र

उत्‍तर – ऊर्जा प्रवाह व खनिज चक्र । 

Comments