प्रश्न 1 – कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और
फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होगें
(a) -40

(b) 212

(c) 40

(d) 100

उत्तर
– -40

प्रश्न 2 – न्यूनतम सम्भव ताप है-
(a) -273

(b) 0

(c) -300

(d) 1

उत्तर
– -273

प्रश्न 3 – किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम
होता है।
(a) 98

(b) 98

(c) 68 

(d) 66

उत्तर
– 98

प्रश्न 4 – एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है।
(a) 37

(b) 37

(c) 98.4

(d) 98.4

उत्तर
– 37

प्रश्न 5 – आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या
कहलाता है।
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) प्रकीर्णन
उत्तर
– संवहन
प्रश्न 6 – निम्नलिखित में कौन सा ऊष्मा का बहुत अच्छा
चालक है।
(a) पारा
(b) पानी
(c) ईथर
(d) बेंजीन
उत्तर
– पारा
प्रश्न 7 – तेज हवा वाली रात्रि में ओस नही बनती है, क्योंकि -
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
(b) हवा में नमी कम होती है।
(c) तापमान
ऊंचा रहता है।
(d) आकाश साफ नही होता है।
उत्तर
– वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
प्रश्न 8 – ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया
को कहते है-
(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
(c) पिघलना
(d) ऊर्ध्वपातन
उत्तर
– ऊर्ध्वपातन
प्रश्न 9 – पहाड़ो पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने
लगता है।
(a) 100
से कम

(b) 100
से अधिक

(c) 100

(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर
– 100
से कम

प्रश्न 10 – भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि -
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।
(c) भाप
में अधिक मारक क्षमता होती है।
(d) भाप हल्की होती है।
उत्तर
– भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।
प्रश्न 11 – ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की
पुष्टि करता है।
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) ताप संरक्षण
(c) कार्य
संरक्षण
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर
– ऊर्जा संरक्षण
प्रश्न 12 – प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है।
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्घ्य तरंग
(c) उपर्युक्त
दोंनों
(d) इनमें से कोई
उत्तर
– अनुप्रस्थ तरंग
प्रश्न 13 – प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है।
(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग
एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण के समान नही
उत्तर
– तरंग एवं कण दोनों के समान
प्रश्न 14 – माध्यम के तापमान में बृद्धि के साथ प्रकाश
की गति -
(a) बढ़ती है।
(b) घटती है।
(c) वैसी
ही रहती है।
(d) सहसा गिर जाती है।
उत्तर
– बढ़ती है।
प्रश्न 15 – सूर्यग्रहण होता है, जब -
(a) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच
आ जाता है।
(b) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के
बीच आ जाता है।
(c) पृथ्वी
चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है।
(d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक सीध में
नही होते है।
उत्तर
– चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
प्रश्न 16 – चन्द्रग्रहण घटित होता है।
(a) अमवस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्द्धचन्द्र
के दिन
(d) अमवस्या और पूर्णिमा के दिन
उत्तर
– पूर्णिमा के दिन
प्रश्न 17 – उचित रीति के कटे हीरे की असाधारण चमक का
आधारभूत कारण यह है कि-
(a) उसमें अति पा्रदर्शिता होती है।
(b) उसका अति उच्च परिवर्तन सूचकांक
होता है।
(c) बहुत
कठोर होता है।
(d) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते है।
उत्तर
– उसका अति उच्च परिवर्तन सूचकांक होता है।
प्रश्न 18 – किस गुण धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में
डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है।
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) न्यूटन
का गति नियम
(d) उत्प्लावन
उत्तर
– अपवर्तन
प्रश्न 19 – एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60
का कोण
बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा।

(a) 30

(b) 60

(c) 90

(d) 180

उत्तर
– 60

प्रश्न 20 – अगर प्रकाश का आपतन कोण 90
है और
अपवर्तन के बाद का कोण 30
है तो
माध्यमका अपवर्तनीय सूचक है-


(a) 1.5
(b) 0.5
(c) 3.0
(d) 1.25
उत्तर
– 3.0
Comments
Post a Comment