SOCIAL SCIENCE - 1


प्रश्‍न 1 – बिग बीय एक उदहारण है।
(a) आकाशगंगा का
(b) नक्षत्रमण्‍डल का
(c)  तारा का
(d) गैलेक्‍सी का
उत्‍तर – नक्षत्रमण्‍डल का ।

प्रश्‍न 2 – जैसे – जैसे हम पूर्वी गोलार्द्ध से पश्चिमी गोलार्द्ध की ओर जोत है, देशान्‍तर रेखाओं का आकार ।
(a) बढ़ता जाता है।
(b) घटता है।
(c)  समान रहता है।
(d) पहले बढ़ता जाता है फिर घटता जाता है।
उत्‍तर – समान रहता है।

प्रश्‍न 3 – विषुव के दिन सूर्य की सीधी किरणे पड़ती है।
(a) कर्क रेखा पर
(b) विषुवत रेखा पर
(c)  मकर रेखा पर
(d) आर्कटिक वृत पर
उत्‍तर – विषुवत रेखा पर ।

प्रश्‍न 4 – पृथ्‍वी अपने अक्ष पर घूमती है।
(a) पश्चिम से पूर्व की ओर
(b) उत्‍तर से दक्षिण की ओर
(c)  पूर्व से पश्चिम की ओर
(d) दक्षिण से उत्‍तर की ओर
उत्‍तर – पश्चिम से पूर्व की ओर ।

प्रश्‍न 5 – निम्‍नलिखित में से ग्रहों का कौन सा संयोजन गैसीय ग्रह कहलाता है।
(a) बृहस्‍पति, शनि, यूरेनस, नेप्‍च्‍यून
(b) बृहस्‍पति, मंगल, पृथ्‍वी, नेप्‍च्‍यून
(c)  शुक्र, बृहस्‍पति, मंगल, श‍नि
(d) मंगल, शुक्र, शनि, यूरेनस
उत्‍तर – बृहस्‍पति, शनि, यूरेनस, नेप्‍च्‍यून ।

प्रश्‍न 6 – पृथ्‍वी द्वारा सूर्य के चारों ओर घूमने को कहा जाता है।  
(a) कक्षीय समतल
(b) प्रदीप्ति वृत
(c)  घूर्णन
(d) परिक्रमण
उत्‍तर – परिक्रमण ।

प्रश्‍न 7 – निम्‍नलिखित में से कहाँ, सभी अक्षांशों पर दोपहर का सूर्य वर्ष में कम – से – कम एक बार सीधा ऊपर से चमकता है।
(a) कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्‍य
(b) आर्कटिक वृत और अण्‍टार्कटिक वृत के मध्‍य 
(c)  केवल कर्क रेखा और विषुवत् वृत के मध्‍य
(d) केवल मकर रेखा और विषुवत् वृत के मध्‍य
उत्‍तर – कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्‍य ।

प्रश्‍न 8 – पिण्‍ड जिनमें अपनी ऊष्‍मा व प्रकाश नहीं हों, लेकिन वे तारों की रोशनी से चमकते हैं, उन्‍हें  कहा जाता है।
(a) ग्रह
(b) खगोलीय पिण्‍ड
(c)  तारे
(d) तारामण्‍डल
उत्‍तर – ग्रह ।

प्रश्‍न 9 – यदि जून में लन्‍दन में सुबह 10:00 बजे है, तो भारतीय मानक समय होगा दोपहर ।
(a) 03:00 बजे
(b) 03:30 बजे
(c)  02:00 बजे
(d) 02:30 बजे
उत्‍तर – 03:30 बजे ।

प्रश्‍न 10 – पृथ्‍वी का झुकाव अपने अक्ष पर 23.4 है, इसका अर्थ है।
(a) पृथ्‍वी अपने अक्ष के परित: घूमती है।
(b) पृथ्‍वी पर वर्ष भर में  मौसम में परिवर्तन होता है।
(c)  पृथ्‍वी के गोलार्द्ध इसी के कारण वर्ष के विभिन्‍न समयों में सूर्य के सामने आते है।
(d) पृथ्‍वी एक गोला है।
उत्‍तर – पृथ्‍वी के गोलार्द्ध इसी के कारण वर्ष के विभिन्‍न समयों में सूर्य के सामने आते है।

प्रश्‍न 11 – सौरमण्‍डल में तीसरा ग्रह कहा जाता है।
(a) शुक्र
(b) मंगल
(c)  पृथ्‍वी
(d) अरूण
उत्‍तर – पृथ्‍वी ।

प्रश्‍न 12 – भूमध्‍य रेखा नही गुजरती है।
(a) उत्‍तरी अमेरिका से होकर
(b) दक्षिणी अमेरिका से होकर
(c)  अफ्रीका से होकर
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – उत्‍तरी अमेरिका से होकर ।

प्रश्‍न 13 – ग्रीनविच माध्‍य समय तथा भारतीय प्रमाण समय के बीच समयान्‍तर कितना है।
(a) 4 घण्‍टे, 30 मिनिट
(b) 5 घण्‍टे, 30 मिनिट
(c)  6 घण्‍टे, 30 मिनिट
(d) 6 घण्‍टे
उत्‍तर – 5 घण्‍टे, 30 मिनिट

प्रश्‍न 14 – चीन और भारत के मध्‍य की रेखा का नाम है।
(a) डूरण्‍ड रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c)  रेडक्लिफ रेखा
(d) इनमें  से कोई नहीं
उत्‍तर – मैकमोहन रेखा ।

प्रश्‍न 15 – भारत के कितने राज्‍यों से कर्क रेखा गुजरती है।
(a) 5
(b) 8
(c)  7
(d) 6
उत्‍तर – 8 ।  

प्रश्‍न 16 – पृथ्‍वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिण्‍ड है।
(a) सूर्य
(b) चन्‍द्रमा
(c)  शुक्र
(d) प्रॉक्सिमा सेण्‍टोरी
उत्‍तर – चन्‍द्रमा ।

प्रश्‍न 17 – निम्‍न के मध्‍य रेडक्लिफ रेखा सीमा निर्धारित करती है।
(a) भारत और पाकिस्‍तान
(b) भारत एवं म्‍यांमार
(c)  भारत एवं अफगानिस्‍तान
(d) भारत एवं चीन
उत्‍तर – भारत एवं पाकिस्‍तान ।

प्रश्‍न 18 – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा कहलाता है।
(a) 0 अक्षांश
(b) 0
(c)  66 अक्षांश
(d) 180 देशान्‍तर
उत्‍तर – 180 देशान्‍तर ।

प्रश्‍न 19 – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ।
(a) 1662 ई. में
(b) 1745 ई. में
(c)  1884 ई. में
(d) 1947 ई. में
उत्‍तर – 1884 ई. में ।

प्रश्‍न 20 – भारत का प्रमाणिक समय किस स्‍थान से निश्चित किया जाता है।
(a) मुम्‍बई
(b) दिल्‍ली
(c)  इलाहाबाद
(d) कोयम्‍बटूर
उत्‍तर – इलाहाबाद ।

प्रश्‍न 21 – केले और अनन्‍नास मुख्‍यतया उगाए जाते है।
(a) उष्‍णकटबन्‍धीय क्षेत्रों में
(b) भूमध्‍यसागरीय क्षेत्रो में
(c)  पहाड़ी क्षेत्रों में
(d) मरूद्यानों में
उत्‍तर – उष्‍णकटबन्‍धीय क्षेत्रों में ।

प्रश्‍न 22 – निम्‍नलिखित में से कौन वर्षण का रूप नहीं है।
(a) वर्षा
(b) ओस
(c)  हिमपात
(d) आँधी
उत्‍तर – आँधी ।

प्रश्‍न 23 – सम्‍पर्ण बिहार राज्‍य स्थित है।
(a) पठारी क्षेत्र में
(b) मैदानी क्षेत्र में
(c)  पर्वतीय क्षेत्र में
(d) ताल क्षेत्र में
उत्‍तर – मैदानी क्षेत्र में ।

प्रश्‍न 24 – भारत का सबसे शुष्‍क क्षेत्र है।
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c)  उत्‍तर
(d) दक्षिण
उत्‍तर – पश्चिम ।

प्रश्‍न 25 – वायुमण्‍डल में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी गैस पाई जाती है।
(a) ऑक्‍सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्‍साइड
(c)  नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
उत्‍तर – नाईट्रोजन ।

प्रश्‍न 26 – निम्‍नलिखित में से कौन सी कायान्‍तरित चट्टान है।
(a) आर्कोस
(b) ग्रेनाइट
(c)  चार्नोकाइट
(d) संगमरमर
उत्‍तर – संगमरमर ।

प्रश्‍न 27 – पृथ्‍वी के पर्यावरण पर सबसे बड़ा प्रभाव होता है।
(a) परमाणु विस्‍फोटों से
(b) मानवीय क्रिया कलापों से
(c)  रासायनिक प्रदूषण से
(d) सौर विकिरण से
उत्‍तर – मानवीय क्रिया कलापों से ।

प्रश्‍न 28 – हाल ही में भारत में ग्‍लेशियरों की स्थिति पर बड़ा विवाद रहा है। भय है कि ग्‍लेशियर
(a) वृद्धि हो रही है।
(b) गहराते जा रहे है।
(c)  घट रहे है।
(d) स्‍थूल हो रहे है।
उत्‍तर – घट रहे है।

प्रश्‍न 29 – वायुमण्‍डल की सबसे निचली परत है।
(a) समतापमण्‍डल
(b) क्षोभमण्‍डल
(c)  ओजोनमण्‍डल
(d) आयनमण्‍डल
उत्‍तर – क्षोभमण्‍डल ।

प्रश्‍न 30 – अरावली का दूसरा उच्‍चतम शिखर कौन सा है।
(a) जरगा
(b) सेर
(c)  तारागढ़
(d) अचलगढ़
उत्‍तर – सेर ।

प्रश्‍न 31 – उत्‍तरी मैदान में शीतकालीन वर्षा का कारण है।
(a) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(b) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
(c)  शीतलहर
(d) ये सभी
उत्‍तर – पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ ।

प्रश्‍न 32 – सुन्‍दरी वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाया जाता है।
(a) ज्‍वारीय वन
(b) शतोष्‍ण वन
(c)  मरूस्‍थलीय वन
(d) भूमध्‍यसागरीय वन
उत्‍तर – जवारीय वन ।

प्रश्‍न 33‘U’  आकार की घाटी निर्मित होती है।
(a) नदियों द्वारा
(b) हिमानी द्वारा
(c)  हवाओं द्वारा
(d) भूमिगत जल द्वारा
उत्‍तर – हिमानी द्वारा ।

प्रश्‍न 34 – परतें किन चट्टानों में होती है।
(a) आग्‍नेय
(b) रूपान्‍तरित
(c)  अवसादी
(d) ये सभी
उत्‍तर – अवसादी ।

प्रश्‍न 35 – निम्‍नलिखित में से कौन्‍ सी गर्म स्‍थानीय पवन कैलिफार्निया में फल के बगीचों को काफी नुकसान पहुँचाती है।
(a) जोण्‍डा
(b) सान्‍ता एना
(c)  नार्दर
(d) चिनूक
उत्‍तर – सान्‍ता एना ।

प्रश्‍न 36 – निम्‍नलिखित में से कौन सी स्‍थानीय पवन मध्‍य यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र से यूगोस्‍लाविया के एड्रियाटिक तट की ओर प्रवाहित होती है।
(a) मिस्‍ट्रल
(b) फॉन
(c)  बोरा
(d) बुरान
उत्‍तर – बोरा ।

प्रश्‍न 37 – निम्‍नलिखित में से कौन सी ठण्‍डी स्‍थानीय पवन नही है।
(a) जूरन
(b) बुरान
(c)  जोण्‍डा
(d) पापाग्‍यों
उत्‍तर – जोण्‍डा ।

प्रश्‍न 38 – निम्‍नलिखित में से कौन सी ठण्‍डी स्‍थानीय पवन है।
(a) खमसिन
(b) हरमट्टन
(c)  सिरॉको
(d) फ्राइजेम
उत्‍तर – फ्राइजेम ।

प्रश्‍न 39 – रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और कनाडा में क्‍या कहा जाता है।
(a) सिरॉको
(b) चिनूक
(c)  खमसिन
(d) हरिकेन
उत्‍तर – चिनूक ।

प्रश्‍न 40 – निम्‍न में से कौन सी ठण्‍डी स्‍थानीय हवा नही है।
(a) मिस्‍ट्रल
(b) बोरा
(c)  पैम्‍पीरो
(d) ये सभी
उत्‍तर – ये सभी ।

प्रश्‍न 41 – सान्‍ता एना किस क्षेत्र की स्‍थानीय पवन है।
(a) मैक्सिको
(b) ब्राजील
(c)  कैलिफोर्निया
(d) सहारा
उत्‍तर – कैलिफोर्निया ।

प्रश्‍न 42 – समुद्र तट के सहारे कोहरे के निर्माण का कारण है।
(a) अभिवहन
(b) विकिरण
(c)  संवाहन
(d) संचालन
उत्‍तर – अभिवहन ।

प्रश्‍न 43 – दक्षिण पश्चिम मानसून की प्रमुख शाखाऍ है।
(a) दो
(b) तीन
(c)  चार
(d) पॉच
उत्‍तर – दो ।

प्रश्‍न 44 – लौटते मानसून के समय आर्द्र पवनें बहती है।
(a) घाटी से मैदान की ओर
(b) स्‍थल से समुद्र की ओर
(c)  समुद्र से स्‍थल की ओर
(d) पठार से मैदान की ओर
उत्‍तर – स्‍थल से समुद्र की ओर ।

प्रश्‍न 45 – निम्‍नलिखित में से कौन सी जलधारा अटलाण्टिक महासागर से सम्‍बन्धित है।
(a) रेनेल धारा
(b) इरमिन्‍जर धारा
(c)  कनारी धारा
(d) कैलिफार्निया धारा
उत्‍तर – कैलिफार्निया धारा ।

प्रश्‍न 46 – निम्‍नलिखित में से किस महासागरीय जलधारा का सम्‍बन्‍ध एलनीनो से है।
(a) हम्‍बोल्‍ट धारा
(b) लेब्राडोर धारा
(c)  क्‍यूरोशियो धारा
(d) बेंगुएला धारा
उत्‍तर – हम्‍बोल्‍ट धारा ।

प्रश्‍न 47 – निम्‍नलिखित में से कौन सी एक ठण्‍डी जलधारा है।
(a) क्‍यूरोशियों
(b) गल्‍फस्‍ट्रीम
(c)  रेनेल
(d) लेब्राडोर
उत्‍तर – लेब्राडोर ।

प्रश्‍न 48 – निम्‍नलिखित में से कौन सी एक गर्म जलधारा है।
(a) पिरूवियन धारा
(b) कनारी धारा
(c)  बेंगुएला धारा
(d) ब्राजील धारा
उत्‍तर – ब्राजील धारा ।

प्रश्‍न 49 – ज्‍वार भाटा की उत्‍पत्ति के सम्‍बन्‍ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किसने किया है।
(a) जी. बी. एयरी
(b) विलियम वेवेल
(c)  लाप्‍लास
(d) डेविस
उत्‍तर – विलियम वेवेल ।

प्रश्‍न 50 – महासागरों में उठने वाले ज्‍वार भाटा का कारण है।
(a) चन्‍द्रमा का प्रभाव 
(b) सशक्‍त पवने
(c)  आसमान का तापमान
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – चन्‍द्रमा का प्रभाव ।

प्रश्‍न 51 – दैनिक ज्‍वार भाटा के मध्‍य समयान्‍तर होता है।
(a) 12 घण्‍टे 16 मिनिट
(b) 12 घण्‍टे 26 मिनिट
(c)  24 घण्‍टे 32 मिनिट
(d) 24 घण्‍टे 52 मिनिट
उत्‍तर – 24 घण्‍टे 52 मिनिट ।

प्रश्‍न 52 – जब सूर्य एवं चन्‍द्रमा पृथ्‍वी के निकटतम पहुँचकर सीधी अवस्‍था प्राप्‍त कर लेते है, तो ऐसी स्थिति में आने वाले ज्‍वार को क्‍या कहा जाता है।
(a) वृहत ज्‍वार
(b) सर्वोच्‍च ज्‍वार
(c)  विषुवत् रेखीय ज्‍वार
(d) पेरीजियन ज्‍वार
उत्‍तर – सर्वोच्‍च ज्‍वार ।

प्रश्‍न 53 – सबसे बडा महासागर है।
(a) प्रशान्‍त
(b) अटलाण्टिक
(c)  आर्कटिक
(d) हिन्‍द
उत्‍तर – प्रशान्‍त ।

प्रश्‍न 54 – सबसे बडा सागर कौन सा है।
(a) भूमध्‍य सागर
(b) दक्षिणी चीन सागर
(c)  कैरिबियन सागर
(d) कैस्पियन सागर
उत्‍तर – दक्षिणी चीन सागर ।

प्रश्‍न 55 – विश्‍व का सबसे बड़ा नदी बेसिन कौन सा है।
(a) गंगा नदी बेसिन
(b) नील नदी बेसिन
(c)  मिसीसिपी नदी बेसिन
(d) अमेजन नदी बेसिन
उत्‍तर – अमेजन नदी बेसिन ।

प्रश्‍न 56 – भूमि की एक संकरी पट्टी जो बड़े भूखण्‍डों को जोड़ती है, उसे जाना जाता है।
(a) द्वीप
(b) जल सन्धि
(c)  भू सन्धि
(d) खाड़ी
उत्‍तर – जल सन्धि ।

प्रश्‍न 57 – महासागर झील क्षेत्र से निम्‍न में कौन कौन सी नदियाँ निकलती है।
(a) ब्रम्‍हपुत्र , सतलज , यमुना
(b) ब्रम्‍हपुत्र, सिन्‍धु , सतलज
(c)  सिन्‍धु , झेलम , सतलज
(d) झेलम , सतलज , यमुना
उत्‍तर – ब्रम्‍हपुत्र , सिन्‍धु , सतलज ।

प्रश्‍न 58 – भारत की वृहत्‍तम नदी कौन सी है।
(a) गोदावरी
(b) कृ‍ष्‍णा
(c)  महानदी
(d) गंगा
उत्‍तर – महानदी ।

प्रश्‍न 59 – महासागर से छोटा वृहत्‍ लवणीय जलाशय कहलाता है।
(a) झील
(b) द्वीप
(c)  सागर
(d) नदी
उत्‍तर – सागर ।

प्रश्‍न 60 – भारतीय मुख्‍य भू भाग में कितने महासागर मिलते है।
(a) 1
(b) 2
(c)  3
(d) 4
उत्‍तर – 1 ।

प्रश्‍न 61 – निम्‍न में से कौन सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है।
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c)  ब्रम्‍हपुत्र
(d) गंगा
उत्‍तर – ब्रम्‍हपुत्र ।

प्रश्‍न 62 – किसी नदी और उसकें सहायकों द्वारा अपवाह क्षेत्र कहलाता है।
(a) नदी घाटी
(b) नहर
(c)  बाँध
(d) जलडमरू
उत्‍तर – नदी घाटी ।

प्रश्‍न 63 – बिहार का शोक नि‍म्‍नलिखित में से किसे कहा जाता है।
(a) अजय को
(b) बागमती को
(c)  सोन को
(d) कोसी को
उत्‍तर – कोसी को ।

प्रश्‍न 64 – निम्‍न में कौन सा भिन्‍न है।
(a) सागर
(b) झील
(c)  नदी
(d) तालाब
उत्‍तर – तालाब ।

प्रश्‍न 65 – पृथ्‍वी पर सबसे अधिक जल पाया जाता है।
(a) नदियों में
(b) अण्‍टार्टिका में
(c)  महासागर में
(d) झीलों में
उत्‍तर – महासागर में ।

प्रश्‍न 66 – उज्‍जैन नगरी बसी है।
(a) नर्मदा के किनारे
(b) सतलज के किनारे
(c)  ताप्‍ती के किनारे
(d) शिप्रा के किनारे 
उत्‍तर – शिप्रा के किनारे 1

प्रश्‍न 67 – विश्‍व में सर्वाधिक लवणता वाला सागर है।
(a) लाल सागर
(b) अरब सागर
(c)  मृत सागर
(d) बाल्टिक सागर
उत्‍तर – मृत सागर ।

प्रश्‍न 68 – भारत में प्रथम रेलवे लाइन कब बिछाई गई थी ।
(a) 1835 ई.
(b) 1851 ई.
(c)  1853 ई.
(d) 1854 ई.
उत्‍तर – 1853 ई. ।

प्रश्‍न 69 – विश्‍व का सबसे लम्‍बा रेलवे प्‍लेटफॉर्म कहॉ है।
(a) मास्‍कों  में
(b) न्‍यूयॉर्क में
(c)  गोरखपुर में
(d) टोरन्‍टो में
उत्‍तर – गोरखपुर में ।

प्रश्‍न 70 – विश्‍व का सबसे लम्‍बा रेलमार्ग कौन सा है।
(a) ब्‍यूनस आयर्स - वाल पैरासो
(b) लेनिनग्राड - ब्‍लाडीवोस्‍टोक
(c)  लेनिनग्राड – वोल्‍गोग्राड
(d) केपटाउन – काहिरा
उत्‍तर – लेनिनग्राड – ब्‍लाडीवोस्‍टोक ।

प्रश्‍न 71 – हावड़ा से हुगली के मध्‍य प्रथम रेलगाड़ी कब चली थी ।
(a) 1 अप्रैल 1851
(b) ़4 अप्रैल 1853
(c)  16 अगस्‍त 1854
(d) 16 अगस्‍त 1856
उत्‍तर – 16 अगस्‍त 1854 ।

प्रश्‍न 72 – वर्तमान में भारत में राष्‍ट्रीय राजमार्गो की संख्‍या कितनी है।
(a) 71
(b) 75
(c)  77
(d) 250 
उत्‍तर – 250 ।

प्रश्‍न 73 – निम्‍नलिखित में से कौन सा एक कृत्रिम पोताश्रय है।
(a) कोच्चि
(b) कोलकाता
(c)  काण्‍डला
(d) चेन्‍नई
उत्‍तर – चेन्‍नई ।

प्रश्‍न 74 – भारत का सबसे बड़ा बन्‍दरगाह कौन सा है।
(a) विशाखापत्‍तनम्
(b) मुम्‍बई
(c)  तूतीकोरिन
(d) काण्‍डला
उत्‍तर – मुम्‍बई ।

प्रश्‍न 75 – कोच्चि बन्‍दरगाह किस तट पर स्थित है।
(a) कोंकण तट पर
(b) उत्‍तरी सरकार तट पर
(c)  मालबार तट पर
(d) कोरोमण्‍डल तट पर
उत्‍तर – मालबार तट पर ।

प्रश्‍न 76 – भारत में राष्‍ट्रीय जलमार्गों की संख्‍या कितनी है।
(a) 3
(b) 5
(c)  6
(d) 10
उत्‍तर – 5 ।  

प्रश्‍न 77 – राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत कितने महानगरों को आपस में जोड़नेकी योजना थी ।
(a) 2
(b) 3
(c)  4
(d) 5
उत्‍तर – 4 ।  

प्रश्‍न 78 – भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहाँ हुआ था ।
(a) मुम्‍बई और थाणे के बीच
(b) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(c)  चेन्‍नई और गन्‍टूर के बीच
(d) दिल्‍ली और आगरा के बीच
उत्‍तर – मुम्‍बई और थाणे के बीच ।

प्रश्‍न 79 – भारतीय रेलवे कितने जोन में विभाजित है।
(a) 6
(b) 9
(c)  15
(d) 17
उत्‍तर – 17 ।

प्रश्‍न 80 – भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्‍थान है।
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c)  तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्‍तर – प्रथम ।

Comments