प्रश्न 1 – निम्नलिखित में से कौन सा वेद आंशिक रूप से
गद्य में है।
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
उत्तर
– यजुर्वेद ।
प्रश्न 2 – इतिहास कब प्रारम्भ हुआ ।
(a) जब मानव सभ्यता का प्रारम्भ हुआ
(b) जब मानव स्मृति प्रारम्भ हुई
(c) जब
लिखित स्त्रोत उपलब्ध होने लगे
(d) ये सभी
उत्तर
– जब लिखित स्त्रोत उपलब्ध होने लगे ।
प्रश्न 3 – प्राचीन भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण
साहित्यिक स्त्रोत क्या है।
(a) फारसी साहित्य
(b) संस्कृत साहित्य
(c) उर्दू
साहित्य
(d) हिन्दी साहित्य
उत्तर
– संस्कृत साहित्य ।
प्रश्न 4 – हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त
काल है।
(a) 2800 ई. पू. – 2000 ई. पू.
(b) 2500 ई. पू. – 1750 ई. पू.
(c) 3500 ई. पू. – 1800 ई. पू.
(d) निश्चित नहीं हो सका
उत्तर
– 3500 ई. पू. – 1800 ई. पू. ।
प्रश्न 5 – सिन्धु घाटी की सभ्यता में घोडे के अवशेष
कहाँ मिले है।
(a) सुरकोटडा
(b) वनावली
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
उत्तर
– सुरकोटडा ।
प्रश्न 6 – निम्नलिखित में किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा
काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से
किया गया था ।
(a) टेराकोटा
(b) काँसा
(c) ताँबा
(d) लोहा
उत्तर
– टेराकोटा ।
प्रश्न 7 – हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी
।
(a) 1935 ई.
(b) 1942 ई.
(c) 1901 ई.
(d) 1921 ई.
उत्तर
– 1921 ई.
प्रश्न 8 – मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है।
(a) पंजाब
(b) सिन्ध
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर
– सिन्ध ।
प्रश्न 9 – हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में
सर्वप्रथम थे ।
(a) मुद्राएँ
(b) काँसे के औजार
(c) कपास
(d) जौ
उत्तर
– कपास ।
प्रश्न 10 – निम्नलिखित में से किस विद्वान ने हड़प्पा
सभ्यता का सर्वप्रथम खोज की ।
(a) सर जॉन मार्शल
(b) आर. डी. बनर्जी
(c) ए.
कनिंघम
(d) दयाराम साहनी
उत्तर
– दयाराम साहनी ।
प्रश्न 11 – हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ।
(a) कांस्य युग
(b) नवपाषाण युग
(c) पुरपाषाण
युग
(d) लौह युग
उत्तर
– कांस्य युग ।
प्रश्न 12 – सिन्धु सभ्यता का पत्तननगर (बन्दरगाह) कौन
सा था ।
(a) कालीबंगा
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
उत्तर
– लोथल ।
प्रश्न 13 – सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय
क्या था ।
(a) व्यापार
(b) पशुपाल
(c) कृषि
(d) ये सभी
उत्तर
– ये सभी ।
प्रश्न 14 – हड़प्पा सभ्याता के निवासी थे ।
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) खानाबदोश
(d) जनजातीय
उत्तर
– शहरी ।
प्रश्न 15 – सिन्धु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे ।
(a) ईंट से
(b) बाँस से
(c) पत्थर
से
(d) लकड़ी से
उत्तर
– ईंट से ।
प्रश्न 16 – अशोक ने अपने राज्याभिषेक के चौथे वर्ष में ‘निग्रोथ’ के प्रवचन से प्रभावित होकर किससे बौद्ध धर्म की
दीक्षा ली ।
(a) निग्रोथ
(b) नागार्जुन
(c) उपगुप्त
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– उपगुप्त ।
प्रश्न 17 – किस शासक की उपाधि ‘कुणिक’ थी ।
(a) अजातशत्रु
(b) उदायिन
(c) कालाशोक
(d) महापद्मानन्द
उत्तर
– अजातशत्रु ।
प्रश्न 18 – सिकन्दर के समय मगध पर किसका शासन था ।
(a) महापद्मानन्द
(b) धनानन्द
(c) चन्द्रगुप्त
मौर्य
(d) पोरस
उत्तर
– धनानन्द ।
प्रश्न 19 – कालाशोक की राजधानी थी ।
(a) वैशाली
(b) राजगृह
(c) पाटलिपुत्र
(d) अवन्ति
उत्तर
– पाटलिपुत्र ।
प्रश्न 20 – मेगस्थनीज के अनुसार भारतीय समाज कितने भागों
में विभक्त था ।
(a) चार
(b) सात
(c) दस
(d) बारह
उत्तर
– सात ।
प्रश्न 21 – सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहॉ
स्थानान्तरित की थी ।
(a) प्रयाग
(b) दिल्ली
(c) कन्नौज
(d) राजगृह
उत्तर
– कन्नौज ।
प्रश्न 22 – हेनसांग ने किसे शीलादित्य कहा है।
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) अशोक
(d) हर्षवर्धन
उत्तर
– हर्षवर्धन ।
प्रश्न 23 – हर्ष की आत्मकथा किसने लिखी ।
(a) फिरदौसी
(b) बाणभट्ट
(c) वराहमिहिर
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– बाणभट्ट ।
प्रश्न 24 – राष्ट्रकूट ने अपनी राजधानी कहाँ पर स्थापित
की ।
(a) मालवा
(b) माल्यखेट
(c) कलिंग
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– माल्यखेट ।
प्रश्न 25 – चोल काल में व्यापारियों के संघ को
.......... कहा जाता था ।
(a) ग्रामम्
(b) श्रेणी
(c) नगरम्
(d) सभा
उत्तर
– नगरम् ।
प्रश्न 26 – राजा हर्ष का साम्राज्य फैला था ।
(a) दक्षिण सागर से उत्तरी पर्वतीय
क्षेत्रों तक
(b) पश्चिमी सागर से पूर्वी सागर तक
(c) गंगा
यमुना घाटी में
(d) अफगानिस्तान से असोम तक
उत्तर
– पश्चिमी सागर से पूर्वी सागर तक ।
प्रश्न 27 – दिलवाडा मन्दिर उदाहरण है।
(a) जैन स्थापत्य के
(b) बौद्ध स्थापत्य के
(c) मुगल
स्थापत्य के
(d) सल्तनत स्थापत्य के
उत्तर
– जैन स्थापत्य के ।
प्रश्न 28 – भारत में सर्वप्रथम किस क्षेत्र में राज्य
प्रणाली का उदय हुआ ।
(a) कावेरी घाअी
(b) नर्मदा घाटी
(c) गंगा
यमुना दोआब
(d) ये सभी
उत्तर
– गंगा यमुना दोआब ।
प्रश्न 29 – लाखबख्श के नाम से जाना जाने वाला भारतीय
शासक कौन था ।
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) कुतुबुद्दीन
ऐबक
(d) इल्तुतमिश
उत्तर
– कुतुबुद्दीन ऐबक ।
प्रश्न 30 – भारत में गुलाम वंश के संस्थापक कौन था ।
(a) कैकूबाद
(b) आरामशाह
(c) कुतुबुद्दीन
ऐबक
(d) इल्तुतमिश
उत्तर
– कुतुबुद्दीन ऐबक ।
प्रश्न 31 – कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया था ।
(a) रजिया
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
उत्तर
– इल्तुतमिश ।
प्रश्न 32 – निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक
सुल्तान कौन था ।
(a) ग्यासुद्दीन तुगलक
(b) मलिक तुगलक
(c) मोहम्मद
बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
उत्तर
– ग्यासुद्दीन तुगलक ।
प्रश्न 33 – यात्री इबन्बतूता कहॉ से आया था ।
(a) मोरक्को
(b) फारस
(c) तुर्की
(d) मध्य एशिया
उत्तर
– मोरक्को ।
प्रश्न 34 – भारत में पहला तुर्क आक्रमण करने वाला था ।
(a) महमूद गजनवी
(b) मोहम्मद गोरी
(c) कुतुबुद्दीन
ऐबक
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– महमूद गजनवी ।
प्रश्न 35 – दिल्ली की पहली और आखरी महिला शासिका थी ।
(a) चाँद बीबी
(b) नूरजहाँ
(c) रजिया
सुल्तान
(d) मुमताज महल
उत्तर
– रजिया सुल्तान ।
प्रश्न 36 – भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता
है।
(a) मोहम्मद गोरी
(b) इल्तुतमिश
(c) अकबर
(d) बाबर
उत्तर
– बाबर ।
प्रश्न 37 – तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया ।
(a) 1210 ई.
(b) 1398 ई.
(c) 1492 ई.
(d) 1526 ई.
उत्तर
– 1398 ई. ।
प्रश्न 38 – निम्नलिखित में से किसने सिकन्दर सानी की
उपाधि धारण की ।
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन
खिलजी
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 39 – अढ़ाई दिन का झोपड़ा मस्जिद (अजमेर) का
निर्माण किसने करवाया था ।
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) फिरोज तुगलक
उत्तर
– कुतुबुद्दीन ऐबक ।
प्रश्न 40 – प्रसिद्ध मनीषी अमीर खुसरो की कब्र कहाँ पर
है।
(a) पेशावर
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) आगरा
उत्तर
– दिल्ली ।
प्रश्न 41 – प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे ।
(a) अलाउद्दीन खिलजी के
(b) इल्तुतमिश के
(c) मोहम्मद
बिन तुगलक के
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक के
उत्तर
– अलाउद्दीन खिलजी के ।
प्रश्न 42 – किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था
का विस्तृत विवरण दिया है।
(a) अमीर खुसरो
(b) फरिश्ता
(c) इब्नबतूता
(d) जियाउद्दीन ऐबक ने
उत्तर
– इब्नबतूता ।
प्रश्न 43 – स्तूप शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है।
(a) गुफा
(b) टीला
(c) मन्दिर
(d) मस्जिद
उत्तर
– टीला ।
प्रश्न 44 – अलबरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ।
(a) महमूद गजनवी
(b) बलबन
(c) अकबर
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
उत्तर
– महमूद गजनवी ।
प्रश्न 45 – किसने भूमि मापने का पैमाना एज ए सिकन्दरी का
प्रचलन किया ।
(a) सिकन्दर लोदी
(b) सिकन्दरशाह सूर
(c) सिकन्दर
महान
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– सिकन्दर लोदी ।
प्रश्न 46 – लोदी वंश के संस्थापक कौन था ।
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) बहलोल
लोदी
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– बहलोल लोदी ।
प्रश्न 47 – कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी ।
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) अमीर
खुसरो
(d) इसामी
उत्तर
– अमीर खुसरो
प्रश्न 48 – बाबर ने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य को
सर्वाधिक शक्तिशाली बताया था ।
(a) चित्तौड़
(b) मेवाड़
(c) अहमदनगर
(d) विजयनगर
उत्तर
– विजयनगर ।
प्रश्न 49 – खानवा के युद्ध में बाबर ने किसको परास्त
किया था ।
(a) रतनसिंह
(b) राणासांगा
(c) मेदिनीराय
(d) राणाप्रताप
उत्तर
– राणासांगा ।
प्रश्न 50 – खानवा का युद्ध हुआ था ।
(a) 1526 ई.
(b) 1527 ई.
(c) 1556 ई.
(d) 1587 ई.
उत्तर
– 1527 ई. ।
प्रश्न 51 – खलीफा षड्यन्त्र द्वारा किसे शासक बनाना
चहाता था ।
(a) हुमायूँ को
(b) अकबर को
(c) मेहंदी
ख्वाजा को
(d) स्वयं को
उत्तर
– मेहंदी ख्वाजा को ।
प्रश्न 52 – हुआयूँ राजसिंहासन पर कब आसीन हुआ ।
(a) 1526 ई.
(b) 1527 ई.
(c) 1530 ई.
(d) 1556 ई.
उत्तर
– 1530 ई. ।
प्रश्न 53 – हुमायूँ ने कितने वर्षो तक निर्वासित जीवन व्यतीत
किया ।
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
उत्तर
– 15 वर्ष ।
प्रश्न 54 – चौसा नामाक स्थान पर हुमायूँ का किसके साथ
संघर्ष हुआ था ।
(a) महमूद लोदी
(b) बहादुरशाह
(c) शेरखाँ
(d) राणाप्रताप
उत्तर
– शेरखाँ ।
प्रश्न 55 – पानीपत के द्वितीय युद्ध में अकबर का समाना
हुआ था ।
(a) इब्राहिम लोदी से
(b) राणाप्रताप से
(c) राणासांगा
से
(d) हेमू से
उत्तर
– हेमू से ।
प्रश्न 56 – पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ।
(a) 1526 ई.
(b) 1556 ई.
(c) 1605 ई.
(d) 1707 ई.
उत्तर
– 1556 ई. ।
प्रश्न 57 – अकबर की अधीनता किस राज्य ने बिना लड़े स्वीकार
की ।
(a) बीजापुर
(b) अहमदनग
(c) खानदेश
(d) मेवाड़
उत्तर
– खानदेश ।
प्रश्न 58 – दक्षिण में सम्राट की उपाधि किस मुगल शासक ने
धारण की ।
(a) अलाउद्दीन
(b) बाबर
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
उत्तर
– बाबर ।
प्रश्न 59 – अकबर ने सर्वप्रथम दक्षिण में किस राज्य पर
विजय प्राप्त की ।
(a) बीजापुर
(b) खानदेश
(c) गोलकुण्डा
(d) अहमदनगर
उत्तर
– अहमदनगर ।
प्रश्न 60 – राणाप्रताप व अकबर के मध्य प्रसिद्ध युद्ध
किस स्थान पर हुआ था ।
(a) पानीपत
(b) हल्दीघाटी
(c) चौसा
(d) रायसिन
उत्तर
– हल्दीघाटी ।
प्रश्न 61 – हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ था ।
(a) 1556 ई. में
(b) 1526 ई. में
(c) 1576 ई. में
(d) 1761 ई. में
उत्तर
– 1576 ई. में
प्रश्न 62 – अकबर ने जजिया कर समाप्त कर दिया था औरंजेब
ने उसे पुन्: प्रारम्भ किया। औरंगजेब ने जजिया कर किस वर्ष प्रारम्भ किया
।
(a) 1658 ई.
(b) 1675 ई.
(c) 1707 ई.
(d) 1679 ई.
उत्तर
– 1679 ई. ।
प्रश्न 63 – शाहजहाँ निम्न में से किस क्षेत्र पर विजय
प्राप्त नहीं कर सका ।
(a) मालवा
(b) अहमदनगर
(c) कन्धार
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– कन्धार ।
प्रश्न 64 – औरंगजेब राजगद्दी पर कब आसीन हुआ ।
(a) 1657 ई. में
(b) 1658 ई. में
(c) 1656 ई. में
(d) 1707 ई. में
उत्तर
– 1658 ई. में ।
प्रश्न 65 – तम्बाकू की खेती किस मुगल शासक के समय में
प्रारम्भ की गई ।
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
उत्तर
– जहाँगीर ।
प्रश्न 66 – फतेहपुर सीकरी को अपनी राजधानी किस मुगल शासक
ने बनाया ।
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
उत्तर
– अकबर ।
प्रश्न 67 – विश्व शान्ति का विचार किस मुगल शासक ने आगे
बढाया ।
(a) हुमायूँ
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) बाबर
उत्तर
– अकबर ।
प्रश्न 68 – लाल किले का निर्माण किसने कराया था ।
(a) शेरशाह
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
उत्तर
– शाहजहाँ ।
प्रश्न 69 – अकबर का प्रशासक कौन था ।
(a) हुमायूँ
(b) बाबर
(c) बैरम
खाँ
(d) सलीम
उत्तर
– बैरम खाँ ।
प्रश्न 70 – अकबर का राजस्व व्यवस्था उसके अधिकारी के
नाम से जानी जाती है। उसका नाम है।
(a) टोडरमल
(b) बीरबल
(c) बैरम
खाँ
(d) आसफ खाँ
उत्तर
– टोडरमल ।
प्रश्न 71 – बाबर और राणा सांगा के बीच कौन सा युद्ध हुआ
था ।
(a) पानीपत का युद्ध
(b) चन्देरी का युद्ध
(c) खानवा
का युद्ध
(d) कन्नौज का युद्ध
उत्तर
– खानवा का युद्ध ।
प्रश्न 72 – सती प्रथा व्यवस्था का सर्वप्रथम विरोध
किसने किया था ।
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
उत्तर
– अकबर ।
प्रश्न 73 – किस मुगल सम्राट ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द
दरवाजा बनवाया था ।
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
उत्तर
– अकबर ।
प्रश्न 74 – आइन ए अकबरी में अबुल फजल ने मनसबदारों की
कितनी श्रेणियों का उल्लेख किया है।
(a) 22
(b) 33
(c) 44
(d) 66
उत्तर
– 66 ।
प्रश्न 75 – अकबर के चित्तौड़गढ पर आक्रमण (1567-68) के
समय वहाँ का शासक कौन था ।
(a) महाराणा प्रताप
(b) महाराणा उदय सिंह
(c)
जयमल
(d) महाराणा अमर सिंह
उत्तर
– महाराणा उदय सिंह ।
प्रश्न 76 – भक्ति आन्दोलन के प्रारम्भिक प्रतिपादक थे ।
(a) रामानुज आचार्य
(b) ज्ञानदेव
(c) वल्लभाचार्य
(d) निम्बार्काचार्य
उत्तर
– रामनुज आचार्य ।
प्रश्न 77 – कबीर के गुरू कौन थे ।
(a) रामानुज
(b) रामानन्द
(c) वल्लभाचार्य
(d) नामदेव
उत्तर
– रामानन्द ।
प्रश्न 78 – अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह किस सूफी सन्त से
सम्बन्धित है।
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) बाबा फरीद
(c) शेख
अब्दुल्ला
(d) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
उत्तर
– ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती ।
प्रश्न 79 – कबीर के उपदेशों का संग्रह है।
(a) सबद
(b) बीजक
(c) गुरू
ग्रन्थ साहिब
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– बीजक ।
प्रश्न 80 – उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन फैलाने का
श्रेय है।
(a) गुरू नानक
(b) चैतन्य
(c) रामानन्द
(d) कबीर
उत्तर
– रामानन्द ।
Comments
Post a Comment