प्रश्न 1 – सरकारों का सर्वप्रथम वर्गीकरण किसने किया ।
(a) प्लेटो ने
(b) अरस्तू ने
(c) विलोबी
ने
(d) गार्नर ने
उत्तर
– अरस्तू ने ।
प्रश्न 2 – किस देश में संसदात्मक सरकार नहीं पाई जाती
है।
(a) भारत में
(b) ब्राजील में
(c) ब्रिटेन
में
(d) फ्रांस में
उत्तर
– ब्राजील में ।
प्रश्न 3 – संयुक्त राज्य अमेरिका में कैसी सरकार है।
(a) एकात्मक
(b) तानाशाही
(c) अध्यक्षात्मक
(d) संसदात्मक
उत्तर
– अध्यक्षात्मक ।
प्रश्न 4 – भारत में कौन सी शासन प्रणाली लागू है ।
(a) कुलीनतन्त्र
(b) संसदात्मक
(c) एकात्मक
(d) अध्यक्षात्मक
उत्तर
– संसदात्मक ।
प्रश्न 5 – संसदात्मक शासन में वास्तविक सत्ता किसके
पास होती है।
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) केन्द्रीय
मंत्रि परिषद
(d) राज्यसभा
उत्तर
– केन्द्रीय मंत्रि परिषद ।
प्रश्न 6 – लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है।
(a) जातिवाद
(b) साम्प्रदायिकता
(c) भाषावाद
(d) शिक्षा
उत्तर
– शिक्षा ।
प्रश्न 7 – संघात्मक सरकार के लिए आवश्यक है।
(a) लचीला संविधान
(b) अलिखित संविधान
(c) लिखित
तथा कठोर संविधान
(d) लिखित संविधान
उत्तर
– लिखित तथा कठोर संविधान ।
प्रश्न 8 – निम्नलिखित में किस विद्वान ने सरकार के
लोकतन्त्रीय स्वरूप पर बल दिया है।
(a) गार्नर ने
(b) अब्राहम लिंकन ने
(c) डायसी
ने
(d) बर्क ने
उत्तर
– गार्नर ने ।
प्रश्न 9 – निम्नलिखित में कौन सा सरकार का अंग नहीं है।
(a) व्यवस्थापिका
(b) समुदाय
(c) न्यायपालिका
(d) कार्यपालिका
उत्तर
– समुदाय ।
प्रश्न 10 – अध्यक्षात्मक प्रणाली की सरकार में राष्ट्रपति
का निर्वाचन होता है।
(a) जनता द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से
(b) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
(c) कुछ
सदस्यों द्वारा मनोनीत
(d) बहुमत दल का नेता होने पर
उत्तर
– जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ।
प्रश्न 11 – भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को
अपनाया है।
(a) संवैधानिक राजतन्त्र
(b) वंशानुगत तोकतंत्र
(c) लोकतान्त्रिक
राजतंत्र
(d) लोकतान्त्रिक गणतंत्र
उत्तर
– लोकतान्त्रिक गणतंत्र ।
प्रश्न 12 – भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है।
(a) संघीय
(b) एकात्मक
(c) कठोर
(d) कुछ एकात्मक कुछ कठोर
उत्तर
– कुछ एकात्मक कुछ कठोर ।
प्रश्न 13 – ‘सफ्रेज’ का अर्थ है।
(a) सररुरोश
(b) सफेदपोश
(c) वोट
देने का अधिकार
(d) काम पाने का अधिकार
उत्तर
– वोट देने का अधिकार ।
प्रश्न 14 – ‘धरातलीय प्रजातंत्र’ के लिए कौन सी संस्था आवश्यक
है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) ग्राम
पंचायत
(d) मंत्रिमण्डल
उत्तर
– ग्राम पंचायत ।
प्रश्न 15 – किस विद्वान ने स्थानीय स्वशासन को ‘केन्द्रीय व्यवस्था का एक भाग मात्र’ माना है।
(a) जी हैरिस
(b) जी डी एच कोल
(c) लॉस्की
(d) फाइनर
उत्तर
– जी डी एच कोल ।
प्रश्न 16 – स्थानीय संस्थाओं के सदस्य किसके द्वारा
चुने जाते है।
(a) संसद द्वारा
(b) मुख्यमंत्रियों द्वारा
(c) संवैधानिक
संस्थाओं द्वारा
(d) स्थानीय जनता द्वारा
उत्तर
– संसद द्वारा ।
प्रश्न 17 – भारत में शहरी क्षेत्र स्थानीय स्वशासन से
सम्बन्धित नहीं है।
(a) निगम
(b) नगरपालिका
(c) क्षेत्र
समिति
(d) नगर क्षेत्र समिति
उत्तर
– क्षेत्र समिति ।
प्रश्न 18 – ‘’ प्रजातन्त्र की सफलता के लिए स्थानीय शासन सर्वश्रेष्ठ विद्यालय
है ‘’ यह किसने कहा ।
(a) डी. टॉकविले
(b) लॉस्की
(c) लॉर्ड
ब्राइस
(d) विल्सन
उत्तर
– लॉर्ड ब्राइस ।
प्रश्न 19 – जब राज्य धार्मिक क्रियाओं में किसी प्रकार
का हस्तक्षेप नहीं करता उसे कहा जाता है।
(a) प्रभुसत्ता
(b) राजतंत्र
(c) स्वेच्छाचारी
(d) धर्मनिरपेक्षता
उत्तर
– धर्मनिरपेक्षता ।
प्रश्न 20 – जब एक देश पर दूसरे देश के दबदबे से राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव आते है, तो इस प्रक्रिया को हम कहते है।
(a) औपनिवेशीकरण
(b) पुनर्जागरण
(c) महासंघ
(d) व्यापारिक
उत्तर
– औपनिवेशीकरण ।
प्रश्न 21 – संविधान की किस धारा के तहत छुआछूत को समाप्त
किया गया है।
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद
18
(d) अनुच्छेद 19
उत्तर
– अनुच्छेद 17 ।
प्रश्न 22 – निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन से
अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है।
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद
18
(d) अनुच्छेद 19
उत्तर
– अनुच्छेद 17 ।
प्रश्न 23 – भारत है एक
(a) धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र
(b) हिन्दू राष्ट्र
(c) हिन्दू
– मुस्लिम राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र ।
प्रश्न 24 – धर्मनिरपेक्ष का अर्थ है।
(a) जिस देश का अपना कोई धर्म न हो
(b) सरकार द्वारा धर्म का संरक्षण
(c) सभी
धर्मो का महत्व स्वीकार करना
(d) राष्ट्रधर्म का विशेष संवैधानिक
महत्व
उत्तर
– सभी धर्मो का महत्व स्वीकार करना ।
प्रश्न 25 – संचार माध्यम के ऐसे रूप जिनकी पहुँच लाखों
लोगो तक है, उसे कहते है।
(a) मीडिया
(b) मास – मीडिया
(c) पत्राचार
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– मास – मीडिया ।
प्रश्न 26 – भारत के इतिहास में सेंसरशिप लगाई गई थी ।
(a) 1971 – 72 में
(b) 1975 – 77 में
(c) 1978 – 80 में
(d) 1984 – 86 में
उत्तर
– 1975 – 77 में ।
प्रश्न 27 – सामाजवाद का अर्थ है ।
(a) सामाजिक नियन्त्रण
(b) राष्ट्रीयकरण
(c) सामाजिक
न्याय
(d) सामाजिक स्पर्द्धा
उत्तर
– सामाजिक न्याय ।
प्रश्न 28 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारत के
संविधान की उद्देशिका में नही है।
(a) समाजवादी
(b) पन्थनिरपेक्ष
(c) प्रभुत्व
सम्पन्न
(d) लोक कल्याण
उत्तर
– लोक कल्याण ।
प्रश्न 29 – 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1952 ई.
में कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया ।
(a) 9 वी अनुसूची
(b) 10 वी अनुसूची
(c) 11 वी अनुसूची
(d) 12 वी अनुसूची
उत्तर
– 10 वी अनुसूची ।
प्रश्न 30 – 74 वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय
संविधान में कौन सी अनुसूची जोडी गई है।
(a) 9 वी
(b) 10 वी
(c) 11 वी
(d) 12 वी
उत्तर
– 12 वी ।
प्रश्न 31 – संविधान सभा में प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव
में अभिव्यक्ति विचार को भारतीय संविधान के किस भाग में पूर्णत: शामिल किया गया
है।
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य
के नीति निदेशक तत्व
(d) मूल कर्तव्य
उत्तर
– प्रस्तावना ।
प्रश्न 32 – भारतीय संविधान की प्रस्तावना से क्या स्पष्ट
नही होता है।
(a) संविधान का स्त्रोत
(b) शासन के ध्येयों का विवरण
(c) संविधान
को लागू करने की तिथि
(d) संविधाना को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की
तिथि
उत्तर
– संविधान को लागू करने की तिथि ।
प्रश्न 33 – राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान
के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत परामर्श ले सकता है।
(a) अनुच्छेद 138
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 312
(d) अनुच्छेद 143
उत्तर
– अनुच्छेद 143 ।
प्रश्न 34 – संविधान के किस भाग में नीति निदेशक तत्वों
का उल्लेख किया गया है।
(a) तृतीय भाग में
(b) चतुर्थ भाग में
(c) द्वितीय
भाग में
(d) नवम भाग में
उत्तर
– चतुर्थ भाग में ।
प्रश्न 35 – संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख
मिलता है।
(a) भाग 2
(b) भाग 3
(c) भाग
5
(d) भाग 4
उत्तर
– भाग 3 ।
प्रश्न 36 – भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है।
(a) प्रस्तावना
(b) मूलाधिकार
(c) नीति
निदेशक तत्व
(d) ये सभी
उत्तर
– प्रस्तावना ।
प्रश्न 37 – भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख
करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया है।
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
उत्तर
– अमेरिका ।
प्रश्न 38 – भारतीय संविधान में संसदीय व्यवस्था को किस
देश के संविधान के समान रखा गया है।
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
उत्तर
– ब्रिटेन ।
प्रश्न 39 – भारत के संविधान द्वारा कितनी भाषाएँ स्वीकृत
है।
(a) 15
(b) 20
(c) 22
(d) 28
उत्तर
– 22 ।
प्रश्न 40 – संविधान सभा के प्रधान कौन थे ।
(a) बी आर अम्बेडकर
(b) बी एन राव
(c) जे
एल नेहरू
(d) वी पटेल
उत्तर
– बी आर अम्बेडकर ।
प्रश्न 41 – अनुच्छेद 370 सम्बन्धित है।
(a) हिमाचल से
(b) झारखण्ड से
(c) जम्मू
एवं कश्मीर से
(d) तमिलनाडु से
उत्तर
– जम्मू एवं कश्मीर से ।
प्रश्न 42 – सम्पत्ति का अधिकार है।
(a) मौलिक अधिकार
(b) नागरिक अधिकार
(c) वैधानिक
अधिकार
(d) ये सभी
उत्तर
– वैधानिक अधिकार ।
प्रश्न 43 – भारतीय संविधान में 44 वें संशोधन के पश्चात
मूल अधिकारों की संख्या है।
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 5
उत्तर
– 6 ।
प्रश्न 44 – संविधान निर्मात्री सभा की पहली बैठक कब
आयोजित की गई थी ।
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1947
(c) 9 दिसम्बर 1946
(d) 26 जनवरी 1930
उत्तर
– 9 दिसम्बर 1946 ।
प्रश्न 45 – भारतीय संविधान लागू किया गया ।
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1947
(d) 26 जनवरी 1949
उत्तर
– 26 जनवरी 1950 ।
प्रश्न 46 – धर्म निरपेक्षता से तात्पर्य है।
(a) धर्म से धर्म निरपेक्षता का कोई
सम्बन्ध नहीं है।
(b) अधार्मिकता
(c) राज्य
का सम्बन्ध किसी धर्म से नही है।
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर
– राज्य का सम्बन्ध किसी धर्म से नही है।
प्रश्न 47 – भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य किस
संविधान संशोधन में जोड़ा गया ।
(a) 44 वीं संविधान संशोधन
(b) 42 वीं संविधान संशोधन
(c) 46 वीं संविधान संशोधन
(d) 43 वीं संविधान संशोधन
उत्तर
– 42 वीं संविधान संशोधन ।
प्रश्न 48 – भारतीय संविधान के अनुसार किस वर्ष में महिला
को परिवार के ‘’कर्ता’’ का स्थान दिया गया ।
(a) वर्ष 2007
(b) वर्ष 1947
(c) वर्ष
2005
(d) वर्ष 2010
उत्तर
– वर्ष 2005 ।
प्रश्न 49 – भारतीय संविधान के अनुसार लड़की – लड़के की
आयु विवाह के समय होनी चाहिए ।
(a) 18 वर्ष – 20 वर्ष
(b) 17 वर्ष – 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष – 21 वर्ष
(d) 21 वर्ष – 25 वर्ष
उत्तर
– 18 वर्ष – 21 वर्ष ।
प्रश्न 50 – शिक्षा को संविधान के किस संशोधन द्वारा
समवर्ती सूची में डाला गया है।
(a) 15 वें संविधान संशोधन
(b) 21 वें संविधान संशोधन
(c) 42 वें संविधान संशोधन
(d) 45 वें संविधान संशोधन
उत्तर
– 42 वें संविधान संशोधन ।
प्रश्न 51 – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद
प्रारम्भिक शिक्षा को प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार बताता है।
(a) 20–ए
(b) 21-ए
(c) 45
(d) 45-ए
उत्तर
– 21-ए ।
प्रश्न 52 – निम्नलिखित में से किसे संसद का अभिन्न भाग
कहा जाता है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति
उत्तर
– राष्ट्रपति ।
प्रश्न 53 – भारतीय संसद के कितने अंग है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
उत्तर
– 3 ।
प्रश्न 54 – भारतीय संसद के कितने सदन है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर
– दो ।
प्रश्न 55 – संसद के किस सदन को प्रतिनिधि सभा भी कहा जाता
है।
(a) लोकसभा को
(b) राज्यसभा को
(c) a व b दोनो को
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– लोकसभा को ।
प्रश्न 56 – संसद का लोकप्रिय सदन है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) a व b दोनो
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– लोकसभा ।
प्रश्न 57 – संसद का स्थायी सदन है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) a व b दोनो
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– राज्यसभा ।
प्रश्न 58 – भारतीय संसद बनती है।
(a) केवल लोकसभा द्वारा
(b) राज्यसभा एवं लोकसभा के द्वारा
(c) लोकसभा
एवं राष्ट्रपति के द्वारा
(d) लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति के
द्वारा
उत्तर
– लोकसभा, राज्यसभा
एवं राष्ट्रपति के द्वारा ।
प्रश्न 59 – वर्ष 1986 से सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य
न्यायाधीस के अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों का प्रवधान किया गया है।
(a) 20
(b) 22
(c) 25
(d) 28
उत्तर
– 25 ।
प्रश्न 60 – उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या
में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) विधि मंत्रालय
उत्तर
– संसद ।
Comments
Post a Comment