प्रश्न 1 – निम्नलिखित में से अयोगवाह है।
(a) विसर्ग
(b) महाप्राण
(c) संयुक्त
व्यंजन
(d) अल्पप्राण
उत्तर
– विसर्ग ।
प्रश्न 2 – किस क्रमांक में ‘’ ई ‘’ स्वर का सही उच्चारण स्थान है।
(a) कण्ठ
(b) तालु
(c) ओष्ठ
(d) मूर्धा
उत्तर
– तालु ।
प्रश्न 3 – व्यंजन वर्गीकरण की दृष्टि से ‘ ल ‘ व्यंजन किस वर्ण भेद में रखा जायेगा ।
(a) मूर्धन्य
(b) वत्स्र्य
(c) कंठ्य
(d) दंत्य
उत्तर
– वत्स्र्य ।
प्रश्न 4 – ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से
बना है।
(a) क् + ष
(b) क् + च
(c) क्
+ छ
(d) क् + श
उत्तर
– क् + ष ।
प्रश्न 5 – निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण उच्चारण की
दृष्टि से दंत्य नहीं है।
(a) त
(b) न
(c) द
(d) ट
उत्तर
– ट ।
प्रश्न 6 – हिंदी शब्द कोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है।
(a) क
(b) छ
(c) त्र
(d) ज्ञ
उत्तर
– क ।
प्रश्न 7 – यदि
नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होगी ।
(a) ल
(b) ब
(c) ध
(d) ख
उत्तर
– ब ।
प्रश्न 8 – किस क्रमांक में अघोष व्यंजन है।
(a) य, र
(b) व, ह
(c) ड, ण
(d) श, स
उत्तर
– श, स ।
प्रश्न 9 – किस व्यंजन के उच्चारण में जिव्हा तालु से नही टकराती है।
(a) च
(b) य
(c) घ
(d) श
उत्तर
– घ ।
प्रश्न 10 – किस क्रमांक में अंतस्थ व्यंजन है।
(a) ग, घ
(b) द, ध
(c) ड, ढ
(d) य, व
उत्तर
– य, व ।
प्रश्न 11 – ‘न’ व्यंजन का उच्चारण
स्थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वत्स्र्य और नासिका
(c) ओष्ठ
और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्तर
– वत्स्र्य और नासिका ।
प्रश्न 12 – वर्णमाला में कुल वर्ण है।
(a) 33
(b) 42
(c) 52
(d)
35
उत्तर
– 52 ।
प्रश्न 13 – इनमें से कौन वृत्तमुखी स्वर है।
(a) आ
(b) ऊ
(c) ओ
(d) औ
उत्तर
– आ ।
प्रश्न 14 – किस क्रम में पश्च स्वर है।
(a) ई
(b) उ
(c) ए
(d) ऐ
उत्तर
– उ ।
प्रश्न 15 – ‘ क्ष , त्र , ज्ञ ‘ है।
(a) मूल स्वर
(b) अनुस्वार
(c) संयुक्त
स्वर
(d) संयुक्त व्यंजन
उत्तर
– संयुक्त व्यंजन ।
प्रश्न 16 – किस क्रम में स्पर्श – संघर्षी व्यंजन है।
(a) छ
(b) क
(c) ख
(d) ड
उत्तर
– छ ।
प्रश्न 17 – किस क्रम में पार्श्विक व्यंजन है।
(a) ट
(b) ठ
(c) ल
(d) च
उत्तर
– ल ।
प्रश्न 18 – किस क्रम में तालव्य व्यंजन नहीं है।
(a) च
(b) घ
(c) श
(d) य
उत्तर
– घ ।
प्रश्न 19 – जिन स्वरों के उच्चारण में मुँह सबसे कम
खुलता है। उसे कहते है।
(a) संवृत स्वर
(b) विवृत स्वर
(c) पश्च
स्वर
(d) अग्र स्वर
उत्तर
– संवृत स्वर ।
प्रश्न 20 – ‘ न ‘ व्यंजन का उच्चारण
स्थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वर्त्स और नासिका
(c) ओष्ठा
और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्तर
– वर्त्स और नासिका ।
प्रश्न 21 – इनमें से कौन सा शब्द कारक परसर्ग के साथ
प्रयुक्त होने पर ही बहुवचन में रूप बदलता है।
(a) बालक
(b) पुस्तक
(c) दीवार
(d) दाल
उत्तर
– बालक ।
प्रश्न 22 – अपादान कारक के लिए सही क्रमांक है।
(a) बहू सास से ले जाती है।
(b) बहू सास से सामान ले जाती है।
(c) सास
बहू से काम कराती है।
(d) सास बहू से बात करती है।
उत्तर
– बहू सास से ले जाती है।
प्रश्न 23 – राजा सेवक को
कंबल देता है, वाक्य में
रेखांकित शब्द के लिए कारक का सही क्रमांक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) संप्रदान
कारक
(d) कर्ता कारक
उत्तर
– संप्रदान कारक ।
प्रश्न 24 – ‘झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था’ में कौन सा कारक है।
(a) संबंध कारक
(b) कर्म कारक
(c) अधिकरण
कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्तर
– अधिकरण कारक ।
प्रश्न 25 – ‘गरीबो के निमित्त धन इकट्ठा करो’ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) सम्प्रदान
कारक
(d) कर्ता कारक
उत्तर
– सम्प्रदान कारक ।
प्रश्न 26 – ‘माँ बच्चे को दूध पिला रही है।‘ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) कर्म
कारक
(d) कर्ता कारक
उत्तर
– कर्म कारक ।
प्रश्न 27 – किस
क्रम में संप्रदान कारक है।
(a) हमने चिडियाघर में पक्षी देखे ।
(b) गरीब के निमित वस्त्र दान करो ।
(c) साँप
को लाठी से मारो ।
(d) कलम मेज पर है।
उत्तर
– गरीब के निमित वस्त्र दान करो ।
प्रश्न 28 – ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c) संप्रदान
कारक
(d) अपादान कारक
उत्तर
– संप्रदान कारक ।
प्रश्न 29 – ‘जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप’ को कौन सा कारक कहा जाता है।
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान
कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्तर
– कर्म कारक ।
प्रश्न 30 – देवेन्द्र मैदान में खेल रहा है। पंक्ति में
कौन सा कारक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) अपादान
कारक
(d) अधिकरण कारक
उत्तर
– अधिकरण कारक ।
प्रश्न 31 – रेखांकित का कारक बताइए – ‘मेढ़क को पत्थर से मत मारो’ ।
(a) अधिकरण कारक
(b) संबंध कारक
(c) करण
कारक
(d) कर्म कारक
उत्तर
– करण कारक ।
प्रश्न 32 – किस क्रम मे संप्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ
है।
(a) बच्चों के लिए मिठाई लाओ ।
(b) हाथ से घड़ी गिर गई ।
(c) हिमालय
से नदी निकलती है।
(d) आसमान का रंग नीला है।
उत्तर
– बच्चों के लिए मिठाई लाओ ।
प्रश्न 33 – ‘क्रिया का प्रभाव या फल संज्ञा/सर्वनाम पर पड़ता है, उसे कौन – सा कारक कहते है।
(a) कर्ता कारक
(b) अपादान कारक
(c) संप्रदान
कारक
(d) कर्म कारक
उत्तर
– कर्म कारक ।
प्रश्न 34 – निम्नलिखित में से अपादान कारक का विभक्ति
चिन्ह है।
(a) को
(b) से ( पृथक्ता के लिए )
(c) में
(d) के द्वारा
उत्तर
– से ( पृथक्ता के लिए ) ।
प्रश्न 35 – ‘ अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी ’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) अपादान कारक
(c) संप्रदान
कारक
(d) संबंध कारक
उत्तर
– संप्रदान कारक ।
प्रश्न 36 – किस क्रम में अधिकरण कारक का उदाहरण नहीं है
।
(a) छत पर खेलो
(b) पिताजी कार्यालय में है।
(c) आलमारी
में कपड़े रखे है।
(d) यह सुधीर का पेन है।
उत्तर
– यह सुधीर का पेन है।
प्रश्न 37 – ‘ मैं साँप से डरता हूँ ‘ रेखांकित वाक्य के लिए कारक बताइए ।
(a) करण
(b) अपादान
(c) कर्ता
(d) संबंध
उत्तर
– अपादान ।
प्रश्न 38 – कारक कितने प्रकार के होते है।
(a) छह
(b) पाँच
(c) चार
(d) आठ
उत्तर
– आठ ।
प्रश्न 39 – ‘लोटा छत से गिरा’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्म
(b) अपादान
(c) करण
(d) अधिकरण
उत्तर
– अपादान ।
प्रश्न 40 – ‘को’ और ‘के
लिए’ किस कारक के
चिन्ह है ।
(a) सम्प्रदान कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान
कारक
(d) सम्बोधन कारक
उत्तर
– सम्प्रदान कारक ।
Comments
Post a Comment