प्रश्न 1 – तथ्यात्मक पर्यावरण में निम्नलिखित में से
क्या शामिल है।
(a) उच्चावच
(b) जल प्रवाह
(c) भूमिक्षरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर
– उपरोक्त सभी
प्रश्न 2 – पर्यावरण को ऊर्जा प्राप्त होती है।
(a) कोयला से
(b) पेट्रोलियम से
(c) आणविका
शक्ति से
(d) सूर्य से
उत्तर
– सूर्य से ।
प्रश्न 3 – नगरों में पर्यावरण असंतुलन होता है।
(a) मल निकासी से
(b) आवासीय समस्या से
(c) जलाऊ
लकड़ी से
(d) उपरोक्त तीनों से
उत्तर
– उपरोक्त तीनों से ।
प्रश्न 4 – पर्यावरण ह्रास का पर्यायवाची है।
(a) पर्यावरण अवनयन
(b) पर्यावरण निम्नीकरण
(c) पर्यावरण
अपकषर्ण
(d) उपरोक्त तीनों
उत्तर
– उपरोक्त तीनों ।
प्रश्न 5 – मरूस्थलीकरण में पर्यावरण होता है।
(a) असंतुलित
(b) संतुलित
(c) उतार
– चढ़ाव वाला
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– असंतुलित ।
प्रश्न 6 – नगरी करण का पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता
है।
(a) जल प्रदूषण बढ़ता है।
(b) वायु प्रदूषण बढ़ता है।
(c) ध्वनि
प्रदूषण बढ़ता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर
– उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 7 – पर्यावरण किससे बनता है।
(a) जिवीय घटकों से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(c) अजैव
घटकों से
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर
– उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 8 – पर्यावरण का प्रत्येक भाग कहलाता है।
(a) वायुमण्डलीय कारक
(b) पारिस्थितिकी कारक
(c) उत्तरकीय
कारक
(d) सभी
उत्तर
– पारिस्थितिकी कारक ।
प्रश्न 9 – पारिस्थितिकी विज्ञान केन्द्र कहॉ स्थित है।
(a) नई दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) पुणे
(d) बैंगलोर
उत्तर
– बैंगलोर ।
प्रश्न 10 – पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन से है।
(a) खरपतवार और सूक्ष्म जीव
(b) पौधे एवं जीव
(c) पौधे
और प्रकाश
(d) जैविक तथा अजैविक
उत्तर
– जैविक तथा अजैविक ।
प्रश्न 11 – पारिस्थितिक शब्द को परिभाषित करने वाले
पर्यावरणाविद् है।
(a) एलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट
(b) थियोप्रेसस
(c) अन्र्स्ट
हैकेल
(d) डार्विन
उत्तर
– अन्र्स्ट हैकेल ।
प्रश्न 12 – डार्विन का उद्विकास का सिद्धांत आधारित है।
(a) उपयोग एवं अनुपयोग
(b) उत्परिवर्तन
(c) प्राकृतिक
वरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर
– उत्परिवर्तन ।
प्रश्न 13 – विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत पर्यावरण
एवं विभिन्न जीवों के अंतर्संबंधो का अध्ययन किया जाता है ।
(a) पर्यावरण
(b) पारिस्थितिकी
(c) पारिस्थितिक
तंत्र
(d) प्राकृतिक इतिहास
उत्तर
– पारिस्थितिकी ।
प्रश्न 14 – पारिस्थितिकी विज्ञान में जिसका अध्ययन होता
है। वह है।
(a) धरती
(b) वातावरण
(c) अन्तरिक्ष
(d) आकाश
उत्तर
– वातावरण ।
प्रश्न 15 – विश्व का वह भाग जहॉ मानव अधिवास स्थायी है, कहलाता है।
(a) पारिस्थितिक तंत्र
(b) एक्युमेन
(c) अधिवास
क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर
– एक्युमेन ।
प्रश्न 16 – पर्यावरण प्रतिफल है।
(a) जैविक तत्व का
(b) भौतिक ततव का
(c) अजैविक
तत्व का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर
– उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 17 – सर्वप्रथम पारिस्थितिक स्तूप की परिकल्पना
प्रस्तुत की ।
(a) चार्ल्स एल्टन ने
(b) ओडम ने
(c) डार्विन
ने
(d) टॉन्सले ने
उत्तर
– चार्ल्स एल्टन ने ।
प्रश्न 18 – निम्न में से कौन सा एक पारिस्थितिकी संतुलन
बनाए रखने में मदद नहीं करता ।
(a) वनों का काटना
(b) वनरोपण
(c) वर्षा
जल प्रबंधन
(d) जैव मंडल भंडार
उत्तर
– वनों का काटना ।
प्रश्न 19 – भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन का निम्नलिखित
में से कौन सा एक प्रमुख कारण है।
(a) वनोन्मूलन
(b) मरूस्थलीकरण
(c) बाढ़
एवं अकाल
(d) वर्षा की परिवर्तन
उत्तर
– वनोन्मूलन ।
प्रश्न 20 – परितंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है।
(a) उल्टा
(b) सीधा
(c) पहले
उल्टा बाद में सीधा
(d) किसी भी प्रकार का नही
उत्तर
– सीधा ।
Comments
Post a Comment