SCIENCE - 1


प्रश्‍न 1 – कार्य का मात्रक है।
(a) जूल
(b) न्‍यूटन
(c)  वाट
(d) डाइन
उत्‍तर – जूल ।

प्रश्‍न 2 – प्रकाश वर्ष इकाई है।
(a) दूरी की
(b) समय की
(c)  प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्‍यमान की
उत्‍तर – प्रकाश तीव्रता की ।

प्रश्‍न 3 – निम्‍नलिखित में से समय का मात्रक नही है।
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विद्युत आवेश का
(c)  विद्युत धारा का
(d) चुम्‍बकीय क्षेत्र का
उत्‍तर – विद्युत धारा का ।

प्रश्‍न 4 – निम्‍नलिखित में से समय का मात्रक नही है।
(a) अधि वर्ष
(b) चन्‍द्र माह
(c)  प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – प्रकाश वर्ष ।

प्रश्‍न 5 – पास्‍कल (Pa) इकाई है।
(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c)  वर्षा की
(d) तापमान की
उत्‍तर – दाब की ।

प्रश्‍न 6 – केन्डिला मात्रक है।
(a) ज्‍योति फ्लक्‍स
(b) ज्‍योति प्रभाव
(c)  ज्‍योति दाब
(d) ज्‍योति तीव्रता
उत्‍तर – ज्‍योति तीव्रता ।

प्रश्‍न 7 – यंग प्रत्‍यास्‍थता गुणांक का S.I. मात्रक है।
(a) डाइन / सेमी
(b) न्‍यूटन / मी.
(c)  न्‍यूटन / मी.2
(d) मी.2 / से.
उत्‍तर – न्‍यूटन / मी.2

प्रश्‍न 8 – निम्‍नलिखित युग्‍मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है। 
(a) बल एवं दाब
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c)  आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल
उत्‍तर – बल एवं दाब ।

प्रश्‍न 9 – अदिश राशि है।
(a) ऊर्जा
(b) बल आघूर्ण
(c)  संवेग
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – ऊर्जा ।

प्रश्‍न 10 – निम्‍नलिखित में सदिश राशि है।
(a) वेग
(b) द्रव्‍यमान
(c)  समय
(d) लम्‍बाई
उत्‍तर – वेग ।

प्रश्‍न 11 – पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशि प्राप्‍त की जाती है।
(a) वेग
(b) त्‍वरण
(c)  द्रव्‍यमान
(d) बल
उत्‍तर – द्रव्‍यमान ।

प्रश्‍न 12 – शून्‍य में स्‍वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्‍तुओं की / का ।
(a) समान गति होती है।
(b) समान वेग होता है।
(c)  समान त्‍वरण होता है।
(d) समान बल होता है।
उत्‍तर – समान त्‍वरण होता है।

प्रश्‍न 13 – रॉकेट ........... के सिद्धान्‍त पर कार्य करता है।
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) बर्नोली प्रमेय
(c)  एवेगाड्रो परिकल्‍पना
(d) संवेग संरक्षण
उत्‍तर – संवेग संरक्षण ।

प्रश्‍न 14 – अश्‍व  यदि एकाएक चलना प्रारम्‍भ ककर दे तो अश्‍वारोही के गिरने की आशंका का कारण है।
(a) जड़त्‍व आघूर्ण
(b) द्रव्‍यमान का संरक्षण नियम
(c)  विश्राम जड़त्‍व
(d) ग‍ति का तीसरा नियम
उत्‍तर – विश्राम जडत्‍व ।

प्रश्‍न 15 – चलती हुई बस में अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते है । इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है।
(a) सापेक्षता सिद्धान्‍त
(b) न्‍यूटन का पहला नियम
(c)  न्‍यूटन का दूसरा नियम
(d) न्‍यूटन का तीसरा नियम
उत्‍तर – न्‍यूटन का पहला नियम ।

प्रश्‍न 16 – बल का गुणनफल है।
(a) द्रव्‍यमान और वेग का
(b) द्रव्‍यमान और त्‍वरण का
(c)  भार और वेग का
(d) भार और त्‍वरण का
उत्‍तर – द्रव्‍यमान और त्‍वरण का ।

प्रश्‍न 17 – किसी मनुष्‍य का भार पृथ्‍वी पर यदि 600 N है तब चंद्रमा पर उसका भार कितना होगा।
(a) 6000 N
(b) 60 N
(c)  1000 N
(d) 100 N
उत्‍तर – 100 N

प्रश्‍न 18 – पृथ्‍वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्‍यूटन है, उसका द्रव्‍यमान कितना है।
(a) 2 KG
(b) 3 KG
(c)  4  KG
(d) 29.4 KG
उत्‍तर – 3 KG

प्रश्‍न 191 किलोग्राम राशि का वजन है-
(a) 1 N
(b) 10  N
(c)  9.8 N
(d) 9 N
उत्‍तर – 9.8 N

प्रश्‍न 20 – जड़त्‍व आघूर्ण व कोणीय त्‍वरण का गुणनफल होता है।
(a) बल
(b) टॉर्क
(c)  कार्य
(d) कोणीय वेग

उत्‍तर – टार्क 

Comments

  1. Pin on emperor casino review | Shootercasino.com
    Pin on emperor casino review. 제왕카지노 Pin on empire casino review | Shootercasino.com · Visit The 인카지노 Queen Casino! 1xbet korean | New Jersey | New York

    ReplyDelete

Post a Comment