SCIENCE - 2


प्रश्‍न 1 – तेल दीप की बत्‍ती में .................... के कारण ऊपर उठता है।
(a) दाब अंतर
(b) कोशिका क्रिया
(c)  तेल की निम्‍न श्‍यानता
(d) गुरूत्‍वीय बल
उत्‍तर – कोशिका क्रिया

प्रश्‍न 2 – श्‍यानता की इकाई है।
(a) प्‍वाइज
(b) पास्‍कल
(c)  प्‍वाइजुली
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – प्‍वाइज

प्रश्‍न 3 – उत्‍प्‍लावकता से संबंधित वैज्ञानिक है।
(a) आर्कि‍मिडीज
(b) न्‍यूटन
(c)  लुई पाश्‍चर
(d) इनमें से सभी
उत्‍तर – आर्किमिडीज

प्रश्‍न 4 – महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज संबंधित थे।
(a) ब्रिटेन से
(b) जर्मनी से
(c)  ग्रीस से
(d) सं. रा. अ. से
उत्‍तर – ग्रीस से

प्रश्‍न 5 – ध्‍वनि तरंगों की प्रकृति होती है।
(a) अनुप्रस्‍थ
(b) अनुदैर्घ्‍य
(c)  अप्रगामी
(d) विद्युत चुम्‍बकीय
उत्‍तर – अनुदैर्घ्‍य

प्रश्‍न 6 – अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्‍नलिखित तरंगों में से कौन सी तरंग का उपयोग करते है।
(a) 20,000 Hz से अधिक
(b) 10,000 Hz से अधिक
(c)  1,000 Hz से अधिक
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – 20,000 Hz से अधिक

प्रश्‍न 7 – ध्‍वनि त‍रंगें है-
(a) लम्बवत
(b) तिर्यक
(c)  आंशिक लम्‍बवत, आं‍शिक तिर्यक
(d) कभी कभी लम्‍बवत, कभी कभी तिर्यक
उत्‍तर – लम्‍बवत्

प्रश्‍न 8 – श्रव्‍य परिसर में ध्‍वनि तरंगों की आवृति क्‍या होती है।
(a) 20 Hz से 20,000 Hz
(b) 0.5 Hz से 5 Hz
(c)  1 Hz से 10 Hz  
(d) 20,000 Hz से 40,000 Hz
उत्‍तर – 20 Hz से 20,000 Hz

प्रश्‍न 9 – वायु में ध्वनि की चाल 332 किलो मीटर प्रति सेकेण्‍ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्‍वनि की चाल होगी।
(a) 664 मी./सेकेण्‍ड
(b) 332 मी./सेकेण्‍ड
(c)  110 मी./सेकेण्‍ड
(d) 100 मी./सेकेण्‍ड
उत्‍तर – 332 मी./सेकेण्‍ड

प्रश्‍न 10 – ध्‍वनि की चाल अधिकतम होती है-
(a) वायु में
(b) निर्वात में
(c)  जल में
(d) इस्‍पात में
उत्‍तर – इस्‍पात में

प्रश्‍न 11 – वायु में ध्‍वनि का वेग लगभग होता है-
(a) 332 मी./सेकेण्‍ड
(b) 220 मी./सेकेण्‍ड
(c)  166 मी./सेकेण्‍ड
(d) 100 मी./सेकेण्‍ड
उत्‍तर – 332 मी./सेकेण्‍ड

प्रश्‍न 12 – 100 डेसीबल का शोर निम्‍न में से किसके संगत होगा-
(a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्‍वनि
(b) साधारण वार्तालाप
(c)  गली में शोर गुल की आवाज
(d) किसी मशीन की दुकान से आने वाला शोर गुल
उत्‍तर – किसी मशीन की दुकान से आने वाला शोर गुल

प्रश्‍न 13 – यदि सितार और बांसुरी पर एक ही सुर बजाया जाए तो उनसे उत्‍पन्‍न ध्‍वनि का भेद निम्‍नलिखित में अंतर के कारण किया जा सकता है।
(a) तारत्‍व, प्रबलता और गुणता
(b) केवल तारत्‍व और प्रबलता
(c)  केवल ध्‍वनि प्रबलता
(d) केवल ध्‍वनि गुणता
उत्‍तर – केवल ध्‍वनि गुणता

प्रश्‍न 14 – एक जेट वायुयान 2 mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्‍वनि का वेग 332 मी./सेकेण्ड है तो वायुयान की चाल कितनी है-
(a) 166 मी./सेकेण्‍ड
(b) 66.4 मी./सेकेण्‍ड
(c)  3332 मी./सेकेण्‍ड
(d) 664 मी./सेकेण्‍ड
उत्‍तर – 664 मी./सेकेण्‍ड

प्रश्‍न 15 – डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है।
(a) प्रकाश की गति के लिए
(b) ऊष्‍मा की तीव्रता के लिए
(c)  ध्‍वनि की तीव्रता के लिए
(d) रेडियो तरंग की आवृति के लिए
उत्‍तर – ध्‍वनि की तीव्रता के लिए।

प्रश्‍न 16 – ध्‍वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्‍वनि उत्‍पन्‍न करती है।
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c)  विवर्तन
(d) इनमें से कोई
उत्‍तर – परावर्तन

प्रश्‍न 17 – सोनार अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है।
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्‍टरों द्वारा
(c)  इन्‍जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
उत्‍तर – नौसंचालकों द्वारा

प्रश्‍न 18 – किसी ध्‍वनि स्‍त्रोत की आवृति में होने वाले उतार चढा़व को कहते है
(a) रमण प्रभाव
(b) डॉप्‍लर प्रभाव
(c)  चार्ल्‍स नियम
(d) आर्किमिडीज का सिद्धांत
उत्‍तर – डॉप्‍लर प्रभाव

प्रश्‍न 19 – पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृति या तीक्ष्‍णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है।
(a) बिग बैंग सिद्धांत
(b) डॉप्‍लर सिद्धांत
(c)  क्रॉप्‍टन प्रभाव
(d) प्रकाश विद्युत प्रभाव
उत्‍तर – डॉप्‍लर प्रभाव

प्रश्‍न 20 – केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्‍य ताप है-
(a) 280
(b) 290
(c)  300
(d) 310

उत्‍तर – 310 

Comments