प्रश्न 1 – यदि किसी दर्पण को कोण से
घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा-
(a) 0
(b)
(c)
(d) 2
उत्तर
– 2
प्रश्न 2 – पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है-
(a) हीरे से कांच में
(b) जल से कांच में
(c) वायु
से जल में
(d) वायु से कांच में
उत्तर
– हीरे से कांच में
प्रश्न 3 – मृगतृष्णा उदाहरण है-
(a) अपवर्तन का
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(c) विक्षेपण
का
(d) विवर्तन का
उत्तर
– पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
प्रश्न 4 – इन्द्र धनुष ...................... के कारण
होता है-
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) परावर्तन और अपवर्तन
उत्तर
– परावर्तन और अपवर्तन
प्रश्न 5 – पेट अथवा शरीर के अन्य आंतरिक अंगों के
निरीक्षणके लिए प्रयुक्त तकनीक इण्डोस्कोपी आधारित है-
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर
(b) व्यतिकरण पर
(c) विवर्तन
पर
(d) ध्रुवण पर
उत्तर
– पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर
प्रश्न 6 – आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है।
(a) विवर्तन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) प्रकीर्णन
के कारण
(d) परावर्तन के कारण
उत्तर
– प्रकीर्णन के कारण
प्रश्न 7 – वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है-
(a) कार्बनडाई ऑक्साइड
(b) धूलकण
(c) हीलियम
(d) जलवाष्प
उत्तर
– धूलकण
प्रश्न 8 – अस्त होते समय सूर्य लाल दिखाई देता है।
(a) परावर्तन के कारण
(b) प्रकीर्णन के कारण
(c) अपवर्तन
के कारण
(d) विवर्तन के कारण
उत्तर
– प्रकीर्णरन के कारण
प्रश्न 9 – साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना
किस परिघटना का परिणाम है।
(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) अपवर्तन
और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण
उत्तर
– बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
प्रश्न 10 – मोटरकार में पश्चदृश्य के लिए कौन सा दर्पण
प्रयुक्त होता है।
(a) समतल दर्पण
(b) समतल उत्तल दर्पण
(c) अवतल
दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
उत्तर
– उत्तल दर्पण
प्रश्न 11 – दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते है।
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल
दर्पण
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– अवतल दर्पण
प्रश्न 12 – मानव आंख की रेटिना का कैसा प्रतिबिम्ब बनता
है।
(a) वास्तविक एवं उल्टा
(b) वास्तविक एवं सीधा
(c) आभासी
तथा उल्टा
(d) आभासी तथा सीधा
उत्तर
– वास्तविक एवं उल्टा
प्रश्न 13 – 1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण
प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी।
(a) 1.5 मीटर
(b) 0.75 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 2 मीटर
उत्तर
– 0.75 मीटर
प्रश्न 14 – जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के
बीच रखी जाती है, तो बने हुए
प्रतिबिम्बों की संख्या होगी।
(a) 2
(b) 1
(c) 6
(d) अनन्त
उत्तर
– अनन्त
प्रश्न 15 – पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है-
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c)
उत्तल लेंस
(d) अवतल लेंस
उत्तर
– अवतल लेंस
प्रश्न 16 – धूप के चश्में की क्षमता होती है-
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 92 डायोप्टर
(d) 4 डायोप्टर
उत्तर
– 0 डायोप्टर
प्रश्न 17 – यदि किसी ऐनक के लेंस का पावर हो,
तो उसके फोकस की दूरी होगी।
(a) 200 सेमी
(b) 100 सेमी
(c) 50 सेमी
(d) 2 सेमी
उत्तर
– 50 सेमी
प्रश्न 18 – किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण
होता है, जिसे वह -
(a) अवशोषित करता है
(b) परावर्तित करता है।
(c) परावर्तित
नही करता है।
(d) प्रकीर्णित करता है।
उत्तर
– परावर्तित नही करता है।
प्रश्न 19 – लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह
दिखाई देगा।
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
उत्तर
– हरा
प्रश्न 20 – प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है-
(a) वेग द्वारा
(b) आयाम द्वारा
(c) अनुदैर्घ्य
द्वारा
(d) आवृति द्वारा
उत्तर
– अनुदैर्घ्य द्वारा
Comments
Post a Comment